img-fluid

Bihar: PK का बड़ा ऐलान, विधानसभा चुनाव में 40 मुसलमान उम्मीदवारों को टिकट देगी उनकी पार्टी

September 02, 2024

पटना। बिहार की राजनीति (Politics of Bihar) में अपना सिक्का आजमाने उतरे चुनावी रणनीतिकार (Election strategist) प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने अपनी पार्टी में मुसलमानों की हिस्सेदारी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने मंच से ऐलान किया है कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) में कम से कम 40 मुसलमान उम्मीदवारों (40 Muslim candidates) को टिकट देगी. उन्होंने यह भी बताया है कि उनकी पार्टी की कोर टीम में कितने मुसलमानों को जगह मिलेगी।


दरअसल, रविवार को जन सुराज ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसका विषय ‘राजनीति में मुसलमानों की भागीदारी’ था. इस कार्यक्रम में प्रशांत किशोर भी शामिल हुए. PK ने इस दौरान कहा कि भाजपा को हराने के लिए गांधी की विचारधारा को अपनाना होगा. प्रशांत किशोर ने इस दौरान कहा कि जन सुराज का नेतृत्व करने के लिए 25 लोगों की टीम बनाई जाएगी, जिसमें 4-5 लोग मुस्लिम समाज के होंगे।

गांधी की विचारधारा को करें पुनर्जीवित
पटना के बापू सभागर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा,’आज की राजनीतिक और सामाजिक हालातों को देखकर यह कहा जा सकता है कि गांधी, आंबेडकर, लोहिया और जेपी की विचारधारा को पुनर्जीवित करने का समय आ गया है।

‘37% वोटों से BJP ने जीती दिल्ली’
पीके ने कहा,’मैनें 2014 में नरेन्द्र मोदी को जिताने में कंधा लगाया था, लेकिन उसके बाद 2015 से 2021 तक हमेशा बीजेपी के खिलाफ लड़ रही पार्टियों और नेताओं को जिताने में कंधा लगाया. आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि मात्र 37 प्रतिशत वोटों से ही बीजेपी तीन बार दिल्ली में सरकार बनाने में कामयाब हुई है, जबकि देश में तो 80 प्रतिशत हिन्दू आबादी है. इसका मतलब हुआ कि 40 प्रतिशत हिन्दुओं ने बीजेपी के खिलाफ वोट दिया है।

‘BJP को हराने में मददगार बनें’
विचारधारा पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने आगे कहा,’40 प्रतिशत हिन्दुओं ने नफरत की राजनीति करने वाली विचारधारा के खिलाफ वोट दिया है. इसीलिए अगर आप अपने बच्चों के साथ इंसाफ करना चाहते हैं अब समय आ गया है कि आप गांधी और समाजवाद की विचारधारा से जुड़कर भाजपा को हराने में मददगार बनें।

Share:

चीन : ग्लोबल टाइम्स ने टाटा मोटर्स का नाम लेकर भारत की जमकर तारीफ की, मामला जानें

Mon Sep 2 , 2024
बीजिंग। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने इलेक्ट्रिक (Electric) गाड़ियों के लिए चीन (China) से ईवी बैटरी (EV Battery) खरीदने का फैसला किया है। इस फैसले पर चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने जमकर खुशी का इजहार किया है। यह वही ग्लोबल टाइम्स है, जो भारत (India) के खिलाफ जमकर जहर उगलता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved