पटना। राज्य के पथ निर्माण मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। कहा, विपक्ष में गठबंधन नहीं, ठगबंधन है। पहले ठगबंधन के नेताओं ने घटक दलों को ठगा। ठगी से बचने के लिए ही कुछ ने अलग रास्ता पकड़ लिया। अब ठगबंधन के नेता जनता को ठगने के लिए मैदान में उतर चुके हैं। लेकिन, बिहार की जनता इनसे पहले ही सचेत हो चुकी है। भले ही ये नौकरी देने के बड़े-बड़े वादे कर लें, जनता इनके झांसे में नहीं पड़नेवाली।
यादव ने कहा कि विपक्षी दल चुनावी सभाओं में बिना सिर पैर की बातें कर रहे हैं। इनकी बातों में बिहार के लोगों को कोई रुचि नहीं है, क्योंकि बिहार की जनता को बकवास नहीं, विकास चाहिए। लोग जानते हैं कि जिस गठबंधन में सीएम उम्मीदवार के लिए एकमत नहीं बन पाए, विकास और विकासपरक योजनाओं के लिए एकमत कैसे हो सकते हैं। बिहार के लोग जानते हैं कि विपक्षी गठबंधन के लोग सिर्फ जनता को धोखा देने के लिए एक साथ जमा हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार चाहते हैं, इसलिए एकजुटता के साथ एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर मजबूत सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved