पटना । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) दो दिन के बिहार (Bihar) दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होने राज्य के कई जिलों को अस्पतालों की सौगात दी। और भाजपा कोर कमेटी की बैठक भी ली। जिसमें भाजपा सदस्यता अभियान को सफल बनाने का टास्क दिया। इसी कड़ी में आज शनिवार को जेपी नड्डा ने दलित परिवारों (Dalit Family) के बीच बीजेपी सदस्यता कैंपेन (BJP membership campaign) की शुरुआत की। और भाजपा के दलित कार्यकर्ता के घर चाय पीने पहुंचे।
पटना के खाजेकलां स्थित दलित बस्ती में स्थित घर में जेपी नड्डा ने चाय की चुस्की ली। इस मौके पर उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पटना साहिब से सांसद रवि शंकर प्रसाद, स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव, उपमुख्य मंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। सभी ने चाय पी, इस मौके पर काफी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
वहीं अब इस मामले पर आरजेडी ने तंज कसा है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कह कि दलित विरोधी मानसिकता वाले ये क्या दलित प्रेम दिखाएंगे? यह दिखावा करने से कुछ होने वाला नहीं है। यह सब को पता है कि सच्चा हितैषी कौन है, दलितों के मान और सम्मान के लिए किसने लड़ाई लड़ी है उसके हक के लिए लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल ने लड़ाई लड़ी है, यह क्या चाय पीकर दिखाएंगे।
इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कड़ी सुरक्षा के बीच तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के भी दर्शन किए। पगड़ी पहने हुए नड्डा ने हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका। और कहा कि इस दिव्य स्थल पर आकर सदैव मुझे असीम ऊर्जा व जनसेवा की प्रेरणा मिलती है। वहीं भाजपा के ऑनलाइन सदस्यता अभियान समारोह में नड्डा ने कहा कि भाजपा में सभी को समान अधिकार और अवसर प्राप्त हैं। कुछ पार्टियां किसी खास समुदाय का प्रतिनिधित्व करती हैं। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें साधारण परिवार से आने वाले लोग भी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं, जैसे कि नरेंद्र मोदी। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों में आप तभी अध्यक्ष बन सकते हैं, जब आप किसी खास परिवार, जाति आदि से हों। लेकिन, भाजपा पूरे समाज का प्रतिनिधित्व करती है।
हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए पार्टी के सदस्यता अभियान पर नड्डा ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष सभी को हर छह साल में अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराना पड़ता है। किसी अन्य पार्टी में ऐसा संभव नहीं है, क्योंकि अन्य सभी दल या तो किसी विशेष जाति या किसी विशेष समुदाय या किसी परिवार के दल हैं।
आपको बता दें 11 से 17 सितंबर तक बिहार के सभी केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री, राज्यसभा एवं लोकसभा सांसद, विधायक, विधान पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों मे प्रवास कर सदस्यता अभियान को गति देंगे। चार चरण में चलने वाले इस अभियान के दौरान एक करोड़ से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होने राज्य के कई जिलों को अस्पतालों की सौगात दी। और भाजपा कोर कमेटी की बैठक भी ली। जिसमें भाजपा सदस्यता अभियान को सफल बनाने का टास्क दिया। इसी कड़ी में आज शनिवार को जेपी नड्डा ने दलित परिवारों के बीच बीजेपी सदस्यता कैंपेन की शुरुआत की। और भाजपा के दलित कार्यकर्ता के घर चाय पीने पहुंचे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved