img-fluid

पशुपति पारस भतीजे चिराग पासवान की बढ़ा सकते हैं मुसीबतें, RJD से नहीं बनी बात तो अकेले लड़ेंगे चुनाव

  • April 10, 2025

    पटना । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलजेपी चीफ पशुपति पारस (Pashupati Paras) एक्टिव हो गए हैं। लोकसभा चुनाव में वे एनडीए (NDA) के साथ थे लेकिन फिर भी उन्हें कोई सीट नहीं मिली थी। ऐसे में अब पशुपति पारस विपक्षी महागठबंधन में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात करने की भी कोशिश की, लेकिन कोई बात नहीं बन सकी।

    ऐसे में अनुमान है कि पशुपति पारस इस बार अकेले चुनावी समर में उतर सकते हैं जिससे एनडीए और चिराग पासवान की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। दरअसल, जमुई में पार्टी के एक कार्यक्रम में पशुपति पारस ने कहा कि उनकी पार्टी सभी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है और इसके लिए इंटरनल सर्वे भी कराया जा रहा है।

    चिराग पर हमलावर पशुपति पारस
    चुनावी तैयारियों के बीच चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस उन पर काफी हमलावर है। दिलचस्प बात यह भी है कि पशुपति पारस लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर भी हमला बोल रहे हैं, जबकि लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी का सपोर्ट किया था। भतीजे चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए चाचा पारस ने कहा कि चिराग पासवान फिल्मी हीरो की तरह हैं, जो पर्दे पर कुछ और और पर्दे के पीछे कुछ और करते हैं।


    चिराग पर कसा तंज
    इतना ही नहीं, पारिवारिक विवाद पर पशुपति पारस ने कहा कि राज को राज रहने दें। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चिराग जिसे ‘राजमाता’ कहते हैं, उन्हें रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को देखने क्यों नहीं दिया गया। इससे पारस ने कहा था कि चिराग पासवान से पूछना चाहिए कि वे जब बड़ी मां राजकुमारी देवी से भेंट करने आए तो उनको इलाज के लिए क्यों नहीं पटना या दिल्ली ले गए, क्या चिराग पासवान अपनी मां का सही से इलाज नहीं करा सकते?

    वक्फ कानून में बदलाव का किया विरोध
    वहीं वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 का विरोध करते हुए पशुपति पारस ने पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है। पारस ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी को 400 सीटें मिल जातीं तो वे संविधान बदल देते। उन्होंने कहा कि अब जब वह बहुमत में नहीं है, तो देश में उन्माद फैलाने के लिए वक्फ संशोधन अधिनियम लाया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही वक्फ कानून में बदलावों को विरोध करती रही है।

    Share:

    डोनाल्ड ट्रंप ने 125% टैरिफ लगाकर लिख दी चीन की बर्बादी, जानिए ड्रैगन का प्‍लान ?

    Thu Apr 10 , 2025
    वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) अब अमेरिका और चीन (America and China) के बीच व्यापार युद्ध (Trade War) में बदलता जा रहा है। ट्रंप ने चीन को पूरी तरह दुनिया में अलग-थलग करने की योजना को लागू करना शुरू कर दिया है। इसी के तहत बुधवार को वॉशिंगटन ने सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved