• img-fluid

    Bihar: आध्यात्म के रास्ते पर नीतीश कुमार के बेटे निशांत.., राजनीति में एंट्री पर दिया ये जवाब

  • July 27, 2024

    पटना (Patna)। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के बेटे (Son) निशांत (Nishant) ने राजनीति में आने की संभावना को खारिज किया है. शुक्रवार को पटना (Patna) की एक दुकान पर शॉपिंग (Shopping) करने निकले निशांत से जब मीडिया ने पूछा गया कि क्या वह राजनीति में आएंगे? इसका जवाब देते हुए निशांत ने कहा कि वो आध्यात्म के रास्ते पर चल रहे हैं।


    दुकान से खरीददारी करने के बाद मीडिया से बात करते हुए निशांत ने कहा कि वह आध्यात्मिक दृष्णिकोण से मोबाइल की दुकान पर आए हैं . उन्होंने कहा कि मैं मोबाइल पर हरे रामा- हरे कृष्णा सुनता हूं, उसमें आवाज अच्छी तरह से नहीं आती है इसलिए स्पीकर खरीदने आया हूं तांकि और अच्छा से सुन सकूं. निशांत ने राजनीति में आने की संभावना को करते हुए कहा कि वह आध्यात्म के पथ पर चल रहे हैं।

    सियासत से दूरी बनाकर रखते हैं निशांत
    आपको बता दें कि निशांत पहले भी राजनीति में आने की संभावना को खारिज कर चुके हैं. कुछ साल पहले भी उन्होंने इसी तरह का बयान देते हुए कहा था कि वह कभी भी पिता की तरह राजनीति में नहीं आएंगे बल्कि आजीवन अपना जीवन अध्यात्म की ओर ही समर्पित करेंगे.निशांत राजनीतिक कार्यक्रमों और आयोजनों से भी दूर रहते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनकी मौजूदगी नहीं है।

    नीतीश के परिवार में कौन है?
    बिहार में आठ बार सीएम पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार का बहुत छोटा परिवार है. उनके परिवार के ज्यादातर सदस्य लाइमलाइट से दूर रहते हैं. राजनीति में भी सक्रिय नहीं हैं. लालू यादव परिवार से उलट नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार (48 साल) कभी विवाद में नहीं आए. ना वे राजनीति में सक्रिय हैं. निशांत अपने पिता की तरह ही इंजीनियर हैं. वे बीआईटी मेसरा से ग्रेजुएट हैं।

    ओबीसी समुदाय से आते हैं नीतीश?
    नीतीश ओबीसी समुदाय (कुर्मी समाज) से आते हैं और उन्होंने फरवरी 1973 में इंटरकास्ट मैरिज की थी. नीतीश की पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा कायस्थ थीं और पटना के एक स्कूल में टीचर थीं. 2007 में उनका निधन हो गया है. नीतीश के भाई-बहन और परिवार भी राजनीति से दूर रहता है।

    Share:

    सावन में क्यों नहीं खाना चाहिए दही-साग, जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

    Sat Jul 27 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। उत्तर भारत में इस साल सावन (Saawan) के महीने की शुरुआत 22 जुलाई से हो चुकी है. यह महीना हिंदू-रीति रिवाजों (month hindu customs) के हिसाब से काफी महत्व रखता है. ऐसे में लोग अपने दैनिक जीवन में की जा रही गतिविधियों में काफी बदलाव करते हैं. इसमें लोग रहन-सहन से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved