• img-fluid

    बिहार : नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक, फायरिंग में 80 घर जलाए, भारी पुलिस बल तैनात

  • September 19, 2024

    नवादा । बिहार (Bihar) के नवादा (Nawada) में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक (terror) देखने को मिला है. दबंगों ने बुधवार रात फायरिंग (Firing) करते हुए लगभग 80 घरों में आग (Fire) लगा दी. हालांकि, पुलिस 25 से 30 घरों में आग लगाए जाने की पुष्टि कर रही है. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच कर कैंप कर रही है.

    शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भूमि विवाद को लेकर बवाल के बाद दलित बस्ती में आग लगा दी गई. भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ, इस दौरान मारपीट और आगजनी की भी घटना हुई. इसके बाद कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती की है, जहां झड़प हुई है.

    घटना की सूचना मिलने के बाद नवादा सदर अंचल के अधिकारी विकेश कुमार सिंह, मुफस्सिल थाने की पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. देर रात तक अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं.


    बताया जाता है कि गांव में एक बड़े भूखंड पर फिलहाल दलित परिवारों का कब्जा है. इस जमीन पर कब्जा को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है. मामले की सुनवाई वरिष्ठ अधिकारियों के पास चल रही है. पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बुधवार की शाम अचानक दबंगों ने हमला कर दिया. मारपीट के साथ उनके घरों में आग लगा दी गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को भेजा गया है.

    तेजस्वी ने बताया महा जंगलराज, महा दानवराज
    नवादा की घटना पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान आया है. तेजस्वी ने इस घटना की तुलना महा जंगलराज, महा दानवराज, महा राक्षसराज से की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, ‘महा जंगलराज महा दानवराज महा राक्षसराज. नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगाई आग. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेखबर. गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा.’

    घटना पर नवादा एसडीपीओ सुनील कुमार ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का लग रहा है. अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    Share:

    भारत के लिए खतरा होंगे शाकिब-मिराज? पार्थिव ने कहा- हमें कड़ी मेहनत करनी होगी

    Thu Sep 19 , 2024
    नई दिल्‍ली । पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल (Former Cricketer Parthiv Patel)का मानना है कि बांग्लादेश की स्पिन(Bangladesh spin) जोड़ी शाकिब अल हसन(Shakib Al Hasan) और मेहदी हसन मिराज(Mehdi Hassan Miraz) को भारतीय खिलाड़ियों को आउट करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से दो मैच की टेस्ट सीरीज का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved