पूर्णिया । बिहार (Bihar) के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी (Threat) मिली है। उन्हें व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया है। इसमें लिखा गया है कि पप्पू यादव के पास आखिरी 24 घंटे बचे हैं। धमकी देने वाले शख्स उनके बहुत करीब आ गए हैं और 24 घंटे में उनकी हत्या कर देंगे। इस धमकी भरे मैसेज के साथ उन्हें फोन पर धमाके का वीडियो भी भेजा गया है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बयान देने के बाद पूर्णिया सांसद को पूर्व में भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए पत्र भी लिखा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पप्पू यादव को धमकी भरा यह मैसेज शुक्रवार को मिला। हालांकि, उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले शख्स ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताया है। धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लिखा गया है, “आखिरी 24 घंटों में तेरी हत्या कर देंगे, तैयारी मुकम्मल है, हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं, तुम्हारे गार्ड भी नहीं बचा सकेंगे।”
पिछले सप्ताह उन्हें पाकिस्तानी नंबर से धमकी मिली थी। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। उसने कहा था कि पप्पू यादव के पीछे लड़के लगा दिए हैं। मौका मिलते ही उन्हें मार देंगे। सांसद ने कहा कि उन्हें विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप पर कई बार धमकी भरे मैसेज आ चुके हैं। पिछले महीने पूर्णिया पुलिस ने दिल्ली से पप्पू यादव को धमकी देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया था। हालांकि, उससे पूछताछ में पता चला कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई लेनादेना नहीं था। उसने यूएई की सिम का इस्तेमाल कर सांसद को धमकी दी थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद भी पप्पू यादव को धमकी मिलने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved