• img-fluid

    बिहार : सांसद पप्पू यादव को फिर मिली धमकी, कहा- 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे

  • December 01, 2024

    पूर्णिया । बिहार (Bihar) के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी (Threat) मिली है। उन्हें व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया है। इसमें लिखा गया है कि पप्पू यादव के पास आखिरी 24 घंटे बचे हैं। धमकी देने वाले शख्स उनके बहुत करीब आ गए हैं और 24 घंटे में उनकी हत्या कर देंगे। इस धमकी भरे मैसेज के साथ उन्हें फोन पर धमाके का वीडियो भी भेजा गया है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बयान देने के बाद पूर्णिया सांसद को पूर्व में भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए पत्र भी लिखा था।


    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पप्पू यादव को धमकी भरा यह मैसेज शुक्रवार को मिला। हालांकि, उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले शख्स ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताया है। धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लिखा गया है, “आखिरी 24 घंटों में तेरी हत्या कर देंगे, तैयारी मुकम्मल है, हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं, तुम्हारे गार्ड भी नहीं बचा सकेंगे।”

    पिछले सप्ताह उन्हें पाकिस्तानी नंबर से धमकी मिली थी। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। उसने कहा था कि पप्पू यादव के पीछे लड़के लगा दिए हैं। मौका मिलते ही उन्हें मार देंगे। सांसद ने कहा कि उन्हें विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप पर कई बार धमकी भरे मैसेज आ चुके हैं। पिछले महीने पूर्णिया पुलिस ने दिल्ली से पप्पू यादव को धमकी देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया था। हालांकि, उससे पूछताछ में पता चला कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई लेनादेना नहीं था। उसने यूएई की सिम का इस्तेमाल कर सांसद को धमकी दी थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद भी पप्पू यादव को धमकी मिलने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ।

    Share:

    UP : मंत्री नंद गोपाल नंदी की फ्लीट की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, CRPF के तीन जवान और ड्राइवर घायल

    Sun Dec 1 , 2024
    लखनऊ. गोरखपुर (Gorakhpur) औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Industrial Development Authority) के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौटते समय शनिवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री (Minister)  नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Nandi) की फ्लीट दुर्घटना की चपेट में आ गई. यह दुर्घटना संत कबीरनगर में हुई जिसमें फ्लीट में शामिल बोलेरो गाड़ी एक ट्रैक्टर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved