नई दिल्ली । सोशल मीडिया (Social media) पर फेसम होने के लिए आजकल रील्स (Reels) बनाने की होड़ लगी है। इसके लिए कई लोग क्या से क्या कर जाते हैं। इस दौरान कभी दुखद घटनाएं (sad Incidents) हो जाती हैं तो कभी लोग कानून की जद में आ जाते हैं। बिहार (Bihar) के मोतिहारी में रील्स बनाने का एक अगल फलसफा सामने आया। सोशल मीडिया पर रील बनाते बनाते एक महिला (Woman) को एक शादी शुदा युवक (Married Man) से प्यार (Love) हो गया। सोशल मीडिया से पनपा प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों ने साथ जीने मरने का फैसला कर लिया। प्यार में पागल दोनों प्रेमी युगल घर छोड़कर फरार हो गए। मामला पहाड़पुर थाना के मलदहिया गांव का है।
जानकारी के मुताबिक फरार महिला तीन बच्चों की मां है, जबकि युवक भी दो बच्चे का पिता बताया जाता है। युवक के सहयोग से महिला रील्स बनाती थी और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया करते थे। यह सिलसिला लंब वक्त तक चलता रहा। इसी बीच दोनों एक दूसरे के करीब आ गए यह उन्हें भी पता नहीं चला और एक दूसरे को दिल दे बैठे। दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। लेकिन, शादी शुदा होने के कारण ठहरे हुए थे। पिछले दिनों प्यार का बुखार कुछ ऐसा चढ़ा कि युवक और महिला तमाम सामाजिक और पारिवारिक मर्यादाओं को लांघ कर फरार हो गए।
मामले में फरार महिला के पिता ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें पहाड़पुर थाना के मलदहिया गांव के अजीत कुमार, शंभू प्रसाद सहित तीन लोगों को नामजद किया है। बताया जाता है कि फरार महिला की शादी हो चुकी है और उसके तीन बच्चे हैं। महिला अपने मायके से फरार हुई है। वह सोशल मीडिया पर रील बनाकर चर्चित होना चाहती थी। इसी दौरान उसे अजित से नजदीकियां बढ़ी, जो प्यार में बदल गया।
फरार महिला के पिता ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है लेकिन पुलिस उनका सहयोग नहीं कर रही है। आरोप लगाया कि पुलिस उनकी बेटी को ढूढने का प्रयास नहीं कर रही है और पूछने पर टहला देती है। फरार महिला की प्रेम कहानी इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved