पटना। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में बड़ा हादसा (Major accident) हुआ है. एनआईटी मोड़ (NIT turn) पर एग्जिट पॉइंट (Exit point) के पास मेट्रो टनल (Metro Tunnel) में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है. दो मजदूरों को रेस्क्यू करके निकाला गया है. कहा जा रहा है तीनों मजदूरों पर ब्रेक फेल होने की वजह से लोको पिक-अप (Loco pick-up) चढ़ गया था. स्थानीय लोगों का दावा है कि हादसे में तीनों मजदूरों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि टनल के अंदर नाइट शिफ्ट में मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान एक लोको पिक-अप का ब्रेक फेल हो गया और मजदूरों पर चढ़ गई. एक स्थानीय ने बताया कि लोको पूरा फुल था. एक अन्य ने बताया कि लोको ओवरलोड था और उसे लोड करके अंदर भेजा गया था।
तीन मजदूर टनल के भतर कर रहे थे काम
स्थानीय लोगों ने बताया कि अंदर के रास्ते में पूरा स्लोप है और ब्रेक होने से लोको अंदर जाकर टकरा गई, जिसमें मजदूर दब गए. इस हादसे में स्थानीय के दावे के मुताबिक, लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे पिरबहोर थानाध्यक्ष मोहम्मद हलीम ने बताया कि टनल के अंदर तीन मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें दो घायल हो गए थे, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टनल के भीतर एक मजदूर की मौत
थानाध्यक्ष ने कॉन्ट्रेक्टर के हवाले से बताया कि हादसे में टनल के भीतर ही एक मजदूर की मौत हो गई. उन्होंने किसी मजदूर का नाम नहीं बताया है और स्थानीय लोगों के दावे की भी कोई पुष्टि नहीं की है।
अस्पताल में दो मजदूरों की मौत का दावा
हालांकि, मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और मजदूरों ने दावा किया कि जिन दो मजदूरों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, उनकी भी मौत हो गई है, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved