पटना (Patna) । बिहार (Bihar) में इस बार भी तमाम प्रयासों के बावजूद लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मतदान (voting) का औसत नहीं बढ़ा। सात चरणों में कराये गये लोकसभा चुनाव में सिर्फ नौ संसदीय क्षेत्रों में मतदान का औसत 60 फीसदी से ज्यादा रहा। चार सीटों पर तो 50 फीसदी से भी कम मत पड़े। इस बार राज्य में सबसे कम मतदान नवादा संसदीय क्षेत्र में सिर्फ 43.17 फीसदी तो सबसे ज्यादा कटिहार में 63.76 फीसदी रहा। सातवें और अंतिम चरण को छोड़ शेष छह चरणों का औसत मतदान 2019 के चुनाव के मुकाबले घटा है।
2019 में सातवें चरण में 51.24 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार इसमें करीब करीब दो फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जिन नौ संसदीय क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 60 फीसदी से ऊपर रहा, उनमें कटिहार, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, वैशाली, अररिया, पश्चिमी चंपारण, वाल्मीकिनगर व समस्तीपुर शामिल हैं। जहानाबाद, पटना साहिब, काराकाट, पाटलिपुत्र, बक्सर और वैशाली में 2019 के चुनाव के मुकाबले मतदाताओं ने थोड़ा ज्यादा उत्साह दिखाया और इसी कारण अंतिम चरण में मतदान का प्रतिशत बढ़ गया।
पटना साहिब की स्थिति थोड़ी सुधरी
अब तक के आंकड़ों के मुताबिक पटना साहिब ने सबसे कम वोटिंग के दाग को इस बार धो दिया। हालांकि यहां के आधे से ज्यादा वोटर इस बार भी मतदान के लिए नही निकले। जहानाबाद और पाटलिपुत्र में पिछले साल से मतदान बढ़े। इस बार नवादा के मतदाता सुस्त रहे।
वोटिंग में आगे रहे ये 10 संसदीय क्षेत्र (मतदान प्रतिशत)
1. कटिहार 63.76
2. सुपौल 63.55
3. पूर्णिया 63.08
4. किशनगंज 62.84
5. वैशाली 62.59
6. अररिया 61.93
7. प. चंपारण 61.62
8. वाल्मीकिनगर 60.19
9. समस्तीपुर 60.11
10. पू. चंपारण 59.68
चरणवार मतदान का प्रतिशत
चरण 2019 2024 घटा/बढ़ा
प्रथम 53.60 49.26 -4.34
दूसरा 62.93 59.47 -3.48
तीसरा 61.26 59.15 -2.12
चौथा 59.35 58.21 -1.14
पांचवां 57.19 56.76 -0.43
छठा 58. 47 57.78 -0.69
सातवां 51.24 53.29 +2.05
सबसे कम मतदान वाले 10 क्षेत्र
1. नवादा 43.17
2. पटना साहिब 46.86
3. नालंदा 49.78
4. आरा 49.08
5. गया 52.76
6. महाराजगंज 52.27
7. जमुई 51.25
8. जहानाबाद 51.20
9. सासाराम (सु.) 51.00
10. औरंगाबाद 50.53
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved