पटना । बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। 15 वर्षों से प्रदेश की सत्ता से दूर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) इस बार के चुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी के मद्देनजर वह अपने दो दर्जन वर्तमान विधायकों के टिकट काटने वाली है।
राजद कोर कमेटी सदस्य और लालू के बहुत ही करीबी माने जाने वाले नेता ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि इस बार का चुनाव हम पूरे दमखम से लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कहा है कि आलाकमान ने इस बार जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए उच्च जाति से भी लोगों को टिकट देने का मन बनाया है। इसी के मद्देनजर वर्तमान में दो दर्जन विधायकों के टिकट काटेंंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वर्तमान विधायकों में से किन-किन के टिकट कटने वाले है। राजद नेता ने इतना जरूर कहा कि तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर, पारू, साहिबगंज ,औराई और मिथिलांचल के ह्रदय स्थली दरभंगा से राजद नए चेहरों के साथ मैदान में उतरेगी।
उल्लेखनीय है कि आज से 6 माह पूर्व राजद ने राज्यसभा में उच्च जाति से ताल्लुक रखने वाले अमरेंद्र धारी सिंह को भेजकर पहले ही यह संकेत दे दिया था कि इस बार के विधानसभा चुनाव में उच्च जाति के लोगों को भी उतनी ही तवज्जो दी जाएगी जितनी यादव और मुस्लिम जाति के लोगों को दी जाती आ रही थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved