• img-fluid

    बिहारः जीतन राम मांझी ने पहले ब्राह्मणों पर की अभद्र टिप्पणी, अब अपने समाज को कहा ‘#$%*…’

  • December 20, 2021

    पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Bihar) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) का एक वीडियो रविवार को वायरल हुआ, जहां पर वो ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे थे, साथ ही मांझी ने देवी-देवताओं के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

    मांझी के इस अभद्र भाषा से विवाद बढ़ा तो फिर उन्होंने तुरंत इसके लिए माफी भी मांग ली, लेकिन माफी मांगते हुए उन्होंने नया विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि जो कुछ उन्होंने कहा वो ब्राह्मणों के लिए नहीं किया था, बल्कि अपने समाज के लोग यानी कि दलितों के लिए था।


    जीतन राम मांझी ने अपनी सफाई में कहा, ‘मैंने ब्राह्मणों के लिए कोई अपशब्द नहीं कहा है. ब्राह्मणों की आस्था को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं लेकिन हमने अपने समाज के लिए कहा है कि जो हमारा समाज है वह गलत है. हमारा समाज मां शबरी और तुलसी जैसे देवी देवताओं की पूजा नहीं कर रहे हैं… पहले करते थे.. लेकिन यह #@&* लोग अब सत्यनारायण भगवान की पूजा करते हैं… इन्हें शर्म नहीं आती है.. #$%* शब्द हमने अपने समाज के लिए कहा है।’

    जीतन राम मांझी यहीं नहीं रुके. दलित समाज के लोग जो ब्राह्मणों से पूजा करवाते हैं उनको लेकर उनका पारा इतना चढ़ा हुआ था कि उन्होंने आगे अपने ही समाज के लोगों को “#$%*” भी कहा।

    मांझी ने कहा, ‘हम ब्राह्मण को नहीं मानते हैं मगर उनको गाली नहीं देते हैं. मैंने अपने समाज को कहा कि मेरा समाज “#$%*” है जो अपने कुल देवता की पूजा नहीं करके दूसरों से पूजा करवाता है और ऐसे लोगों से पूजा करवाता है जो उनके यहां खाना पीना पसंद भी नहीं करते हैं।’

    Share:

    अंतरिक्ष में हो रही संक्रमण फैलाने वाले रोगाणुओं की जांच, शिमला से किया जा रहा कंट्रोल

    Mon Dec 20 , 2021
    शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) से 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में संक्रमण फैलाने वाले रोगाणुओं, विषाणुओं और बैक्टीरिया की जांच (Investigation of pathogens spreading infection in space) चल रही है। माइक्रो ग्रेविटी (micro gravity) में रोग प्रतिरोधक क्षमता(immunity) को समझा जा रहा है ताकि भविष्य में अंतरिक्ष यात्रियों का संबंधित संक्रमण से जुड़ा उपचार हो सके। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved