• img-fluid

    बिहार की जनता जंगलराज नहीं विकास चाहती है: फडणवीस

  • November 11, 2020

    मुंबई। बिहार चुनाव में एनडीए को मिली जीत पर बिहार चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने साफ कर दिया है कि वह जंगलराज नहीं विकास चाहती है।

    फडणवीस ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर मोहर लगाई है और नीतीश कुमार पर सम्पूर्ण विश्वास दिखाया है। मैं बिहार की जनता का कोटि कोटि अभिनंदन करता हूं। बिहार में भाजपा ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा और जितनी सीटें जीती, उसका प्रमाण 67 प्रतिशत है, जो 2015 के चुनाव में 34 प्रतिशत था। इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी, गरीब कल्याण एजेंडा और हमारे सभी कठोर परिश्रमी कार्यकर्ताओं को जाता है। मैं पूरी भाजपा बिहार टीम को ढेर सारी बधाई देता हूं। समूचे बिहार ने कोरोना काल में इस चुनाव में जोरशोर से हिस्सा लिया और विश्व के लिए एक मिसाल क़ायम की।

    फडणवीस ने कहा कि इस यशस्वी चुनाव संचालन के लिए मैं चुनाव आयोग का भी बहुत आभारी हूं। देश के 11 राज्यों हुए उपचुनाव में भी भाजपा ने भारी सफलता अर्जित की है। बिहार चुनाव समेत इन राज्यों में हुए उपचुनावों में प्रधानमंत्री मोदी की ही विश्वास की लहर दिखाई दी। गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना तथा अन्य सभी राज्यों के भाजपा कार्यकर्ताओं का भी हार्दिक अभिनंदन करता हूं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    जरूरत से ज्‍यादा दुध पीना स्‍वस्‍थ्‍य को पहुंचा सकता है नुकसान

    Wed Nov 11 , 2020
    दूध में प्रोटीन, कैल्सियम, विटामिन और मिनरल्स आदि होते है। दूध को सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है। डॉक्टर भी कहते हैं कि दूध का सेवन सभी को करना चाहिए, चाहे वो बच्चे हों या बड़े। इसके सेवन से हड्डियों को तो मजबूती मिलती ही है, साथ ही इससे वजन घटाने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved