• img-fluid

    बिहार : नीट यूजी पेपर लीक मामले में आरोपियों से पूछताछ में खुलासा, 30 छात्रों को बांटे पेपर, वसूले लाखों रुपये

  • June 24, 2024

    पटना (Patna) । बिहार (Bihar) में नीट यूजी पेपर लीक के मामले (NEET UG paper leak case) में को गिरफ्तार किए गए लोगों के पास नीट परीक्षा के पेपर और उनकी आंसरशीट की कॉपी थी। मानव संसाधन मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि पुलिस की रिपोर्ट में 13 लोगों का जिक्र है, जिन्हें अभी तक इस मामले में बिहार से गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच और गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को कई प्रवेश पत्रों की फोटोकॉपी एक आईफोन और एक वनप्लस का मोबाइल भी मिला है।

    एक रिपोर्ट के अनुसार सिकंदर यादवेन्दु, अखिलेश कुमार और बिट्टू कुमार नाम के व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि उन्होंने चारों अभ्यर्थियों के बीच प्रश्नपत्र और आंसरशीट बांटी थीं। जिन्हें यह पेपर और आंसर की दी गई, पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि केवल उन्हें ही नहीं बल्कि 25 से 30 और लोगों को भी यह पेपर दिए गए थे। गिरफ्तार किए गए शख्स ने पुलिस को बताया कि उसने हर एक पेपर के बदले 30 से 40 लाख रुपये लिए हैं।


    नीट मामले में सीबीआई ने दर्ज किया एफआईआर
    उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की लिखित शिकायत के आधार पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)(यूजी) में कथित अनियमितताओं के मामले में आपराधिक मामला दर्ज किया है। सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि गत पांच मई को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट (यूजी) 2024 परीक्षा के दौरान कुछ राज्यों में कुछ अलग-अलग घटनाएं हुईं।

    यह परीक्षा 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे। परीक्षा में 23 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने सीबीआई से कथित अनियमितताओं के पूरे मामले की व्यापक जांच करने का अनुरोध किया है, जिसमें षडयंत्र, धोखाधड़ी, प्रतिरूपण, विश्वासघात और उम्मीदवारों, संस्थानों और बिचौलियों द्वारा सबूतों को नष्ट करना, अनियमितताओं का प्रयास करना शामिल है।

    जांच के लिए गठन की गई थी विशेष टीम
    मंत्रालय ने सीबीआई से परीक्षा के आयोजन से जुड़े लोक सेवकों की भूमिका, यदि कोई हो, की जांच करने तथा घटनाओं के पूरे दायरे और बड़ी साजिश की जांच करने का अनुरोध किया है। सीबीआई ने तदनुसार एक आपराधिक मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की है। मामले की सर्वोच्च प्राथमिकता पर जांच करने के लिए सीबीआई द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया है एवं इन टीमों को पटना और गोधरा भेजा जा रहा है जहां स्थानीय पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं।

    Share:

    NEET-UG की दोबारा आयोजित परीक्षा में शामिल हुए 813 छात्र

    Mon Jun 24 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । एनटीए (NTA) ने पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातक (एनईईटी-यूजी) में अनुग्रह (ग्रेस) अंक प्राप्त करने वाले 1,563 छात्रों के लिए रविवार को दोबारा परीक्षा (Re-examination) आयोजित की, लेकिन इसमें से 813 छात्र (Student) उपस्थिति हुए। एनटीए अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि परीक्षा में कम से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved