• img-fluid

    Bihar: नालंदा में माचिस देने से मना करने पर दबंगों ने महादलित के घर में लगाई आग, मारपीट भी की

  • November 02, 2024

    नालंदा। बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) में महादलित परिवार (Mahadalit family) पर दबंगों का कहर (Bullies wreak havoc) टूटा है। सिगरेट सुलगाने (light Cigarette) के लिए माचिस (Matchbox) नहीं देने पर दबंगों ने महादलित परिवार के झोपड़ी में आग लगा दिया जिस इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र के छितरबिगहा गांव (Chhitarbigha village) की है। आरोपी शराब पी रहे थे।


    मामले को लेकर पीड़ित मंगल मांझी ने बताया कि पास में ही बैठकर कुछ लोग शराब पीते हुए जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान उन लोगों ने सिगरेट पीने के लिए माचिस की मांग की जिस पर उन्होंने माचिस देने से इनकार कर दिया । इसके बाद गुस्साए दबंगों ने महादलित परिवार के घरों में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ कर दिया। इससे भी जी नहीं भरा तो उसकी झोपड़ी में आग लगा दी जिससे आसपास के झोपड़ी भी आग की चपेट में आ गए। आग की भयंकर लपटों के कारण काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक दोनों झोपड़ी और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

    पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया है। इस मामले में डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि मंगल मांझी की पत्नी के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने गांव जाकर हालात का जायजा लिया है। डीएसपी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस जल्द उन्हें दबोच लिया। पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने की कार्रवाई चल रही है।

    Share:

    न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की खराब बैटिंग पर बोले रविंद्र जडेजा, कहा- ‘सब महज 10 मिनट में...’

    Sat Nov 2 , 2024
    नई दिल्‍ली । भारत के सीनियर आलराउंडर (India’s senior all-rounder)रविंद्र जडेजा (ravindra jadeja)का मानना ​​है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट (3rd and final Test against New Zealand)के पहले दिन 10 मिनट के सामूहिक खराब प्रदर्शन (Collective poor performance)के लिए किसी एक खिलाड़ी को दोषी ठहराना अनुचित है। खेल के अंतिम चरण में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved