• img-fluid

    Bihar : दो बार गलती हो गई, नीतीश बोले- अब कभी आरजेडी के साथ नहीं जाएंगे

  • November 21, 2024

    पटना. बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक बार फिर कहा कि वो अब बीजेपी (BJP) में ही रहेंगे और कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम लोगों का बीजेपी के साथ मजबूत रिश्ता है. नीतीश ने कहा कि उनके लोगों ने ही दो बार गलती करवा दी थी, जिसकी वजह से वो आरजेडी (RJD) के साथ चले गए थे.


    नीतीश ने कहा, “दो बार मेरे लोगों ने गलती करवा दिया. हमको खराब लगा तो दोनों बार हटा दिए हम. हम तो शुरू से बीजेपी के साथ थे. अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे. हम लोगों का कितना मजबूत रिश्ता है बीजेपी से. 1996 से हम इनके साथ हैं. अब साथ चलेंगे इनके साथ. एक ही साथ रहना है अब. बिल्कुल इधर-उधर नहीं जाना है.”

    इससे पहले भी नीतीश कुमार आरजेडी के साथ जाने पर अफसोस जता चुके हैं. इतना ही नहीं वह पीएम मोदी के सामने भी इसको लेकर कह चुके हैं कि उनसे गलती हो गई, अब आरजेडी के साथ नहीं जाएंगे. नीतीश झुककर पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश कर चुके हैं. ऐसा उन्होंने एक बार नहीं तीन-तीन बार किया. इसके अलावा बीजेपी नेता आरके सिन्हा के भी पैर छू चुके हैं.

    एनडीए की प्रमुख सहयोगी है जेडीयू
    नीतीश कुमार खुद जेडीयू के प्रमुख हैं और लोकसभा चुनावों में जेडीयू, बीजेपी की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी बनकर उभरी. इस साल लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार बनाने में जेडीयू ने मदद की. इस बार आम चुनाव में बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है. एनडीए में बीजेपी के बाद जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी सबसे बड़ी पार्टी है.

    Share:

    गड़े मुर्दे उखाडऩे से देश की धर्मनिरपेक्ष बुनियादें हिल रही : मौलाना मदनी

    Thu Nov 21 , 2024
    संभल. यूपी (UP) के संभल (Sambhal) स्थित जामा मस्जिद (Jama Masjid) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हिंदू पक्ष का दावा है कि यह मस्जिद श्री हरिहर मंदिर (Shri Harihar Temple)  है. उनकी तरफ से इसको लेकर कोर्ट में याचिका में डाली गई थी, जिसपर सुनवाई के बाद कोर्ट ने मस्जिद के सर्वे का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved