• img-fluid

    श्रीनगर में आतंकी हमले में मारे गए वीरेंद्र के आश्रितों को बिहार सरकार देगी मुआवजा

  • October 08, 2021

    पटना। कश्मीर (Kshmir) में हुए आतंकी हमले में (Terrorist attack) मारे गए (Killed) बिहार के भागलपुर के रहने वीरेंद्र पासवान के आश्रितों (Dependents of Virendra Paswan) को बिहार सरकार (Bihar government) ने दो लाख रुपये मुआवजा(Compensation) देने की घोषणा की है।
    पासवान की हत्या पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए कहा कि वे इस घटना से मर्माहत हैं। बिहार के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने शोक संवेदना में कहा कि 5 अक्टूबर को श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में बिहार के भागलपुर जिला के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत वादे सैदपुर गांव के रहने वाले वीरेंद्र पासवान की हत्या से मर्माहत है।


    मुख्यमंत्री ने इस आतंकी हमले में मृत स्वर्गीय वीरेंद्र पासवान के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देशित किया है।
    उल्लेखनीय है कि भागलपुर के रहने वाले पासवान श्रीनगर में गोलगप्पे बेचने का काम करते थे। पांच अक्टूबर को आतंकियों ने उनकी गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। बताया जाता है कि मृतक के परिजनों ने श्रीनगर में ही अंतिम संस्कार कर दिया।

    जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार को आतंकवादियों ने दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी। श्रीनगर के ईद्गाह इलाके के एक सरकारी उच्च मायमिक विद्यालय में आतंकवादियों ने दो शिक्षकों पर करीब से गोलीबारी की, जिससे दोनों की मौत हो गईं।

    Share:

    अब क्या होगा एयर इंडिया के हजारों कर्मचारियों का? सरकार ने टाटा के सामने रखी ये शर्त

    Fri Oct 8 , 2021
    नई दिल्ली: अगस्त 2021 में एयर इंडिया के पास 16,000 से अधिक स्टाफ थे। इनमें से 9617 परमानेंट स्टाफ हैं, जिन्हें ग्रेच्युटी और अन्य बेनिफिट दिया जाना है। एयर इंडिया के शेयर ट्रांसफर एग्रीमेंट के हिसाब से सरकार ने टाटा संस को एयर इंडिया के स्टाफ की ग्रेच्युटी आदि की जिम्मेदारी भी ट्रांसफर कर दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved