img-fluid

बिहार : गडकरी आज करेंगे सोन नदी पर बने नये कोईलवर पुल का उद्घाटन

December 10, 2020

पटना । पटना-आरा को जोड़ने के सोन नदी पर बने नये कोईलवर पुल पर आज यानि गुरुवार से गाड़ियां दौड़ने लगेंगी। बिहार के साथ ही बलिया के रास्ते उत्तर प्रदेश जानेवाले लोगों को भी सहूलियत होगी। गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस पुल का उद्घाटन करेंगे।

नये पुल का नाम प्रसिद्ध गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर होगा। नए पुल के बन जाने से पुराने कोईलवर पुल पर लगने वाले नियमित जाम से ट्रैफिक को मुक्ति मिलेगी। एनएच-30 कॉरिडोर के पटना से भोजपुर, बक्सर, छपरा, मोहनिया और उत्तर प्रदेश के बलिया जाने और आने वालों को सहूलियत हो जायेगी। यह स्वर्णिम चतुर्भुज की सड़क तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए देश के अन्य हिस्से से सीधे जुड़ जाएगा।

केंद्रीय मंत्री एवं आरा के सांसद आरके सिंह के सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। उद्घाटन समारोह में आरा सांसद सह केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के साथ उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री डॉ. वीके सिंह, बिहार सरकार के स्वास्थ्य और पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय, कृषि, सहकारिता और गन्ना उद्योग मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, सांसद राम कृपाल यादव, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहेंगे।

नये पुल की लंबाई 1.528 किमी, फिलहाल तीन लेन का निर्माण ही पूरा
जनवरी 2018 में इस योजना पर काम आरंभ हुआ था। पुल निर्माण की लागत 266 करोड़ रुपये है। नये पुल की लंबाई 1.528 किलोमीटर है। पुल के डेक की चौड़ाई 16.0 मीटर है तथा ऊपर में 1.5 मीटर का फुटपाथ भी है। पुल के 74 स्पैन हैं। प्रत्येक स्पैन की लंबाई 41.3 मीटर है। पीयर में 432 पाइल हैं। यह योजना छह लेन की है। फिलहाल तीन लेन का निर्माण ही पूरा हुआ है।

158 साल पुराना है पुराना कोईलवर पुल
पुराना कोईलवर पुल पटना से आरा और आरा से पटना की ओर आने वाले ट्रैफिक के लिए लाइफलाइन है। इसकी उम्र 158 साल है। वर्ष 1856 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था औक 1858 में इसका उद्घाटन वायसराय लार्ड एल्गिन ने किया था। फिल्मकार रिचर्ड एटेनबेरो ने अपनी फिल्म गांधी की शूटिंग इस पुल पर की थी।

Share:

सलमान खान ईद पर फैन्स को देने वाले हैं धमाकेदार सरप्राइज

Thu Dec 10 , 2020
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (salman khan) ने फैन्स को सरप्राइज दिया है। अक्षय कुमार के बाद सलमान खान एक ऐसे एक्टर थे, जिन्होंने लॉकडाउन खुलने के बाद शूटिंग शुरू की थी। हाल ही में सलमान ने फिल्म ‘राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की शूटिंग खत्म की है। अब वह फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रुथ’ की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved