img-fluid

बिहार : गोपालगंज में गंडक नदी में नहाते समय एक ही परिवार के चार युवक डूबे

August 26, 2024

गोपालगंज. बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) जिले के गंडक नदी (Gandak river)  में नहाने (bathing) के दौरान एक ही परिवार (same family) के चार लोग (Four youths) डूब (drowned) गए. एसडीआरएफ (SDRF) की टीम उनके रेस्क्यू (Rescue) के लिए जुटी हुई है. इसके अलावा पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.


यह घटना बैकुंठपुर थाना इलाके के मुंजा गांव की है. यहां नवलेश कुमार सिंह की मां के निधन हो गया था, जिसके बाद दशकातर के लिए मुंडन कराने गंडक नदी पर पहुंचे थे. मुंडन के बाद नहाने के लिए उतरा 18 वर्षीय एक युवक सुमित कुमार नदी में डूबने लगा. जिसे बचाने के लिए 19 वर्षीय निखिल कुमार और संजीव कुमार भी गहरे पानी में डूब गए.

युवकों के रेस्क्यू में जुटी एसडीआरएफ

इस घटना की जानकारी होते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है. स्थानीय विधायक प्रेमशंकर यादव समेत प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. अभी तक गंडक नदी में लापता हुए युवकों में किसी का भी सुराग नहीं मिल सका है. एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रशासन रेस्क्यू अभियान में लगा हुआ है. सरकारी स्तर पर मिलने वाली मुआवजा राशि और मदद भी आश्रितों को दिलाई जाएगी.

विधायक बोले- बहुत ही दुखद घटना

विधायक प्रेम शंकर राय ने कहा कि यह दुखद घटना है. एक ही परिवार के चार बच्चे गंडक नदी में नहाने के दौरान डूब गए हैं. डूबने वालों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम पहुंच रही है. दशकातर को लेकर नदी के किनारे मुंडन कराकर नहाने ये लोग आए हुए थे.

Share:

रूस ने यूक्रेन पर किया सबसे बड़ा हवाई हमला, मिसाइल और ड्रोन की बारिश, राजधानी कीव समेत कई शहरों में धमाके

Mon Aug 26 , 2024
कीव: रूस (Russia) की सेना ने यूक्रेन (Ukraine) पर भीषण हवाई हमला (air attack) बोला है। सोमवार सुबह रूस की ओर से यूक्रेन पर मिसाइल (missiles) और ड्रोन (drones) से हमले किए गए हैं। यूक्रेनी न्यूज पोर्टल द कीव इंडिपेंडेंट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि राजधानी कीव और यूक्रेन के दूसरे शहरों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved