दरभंगा। कोरोना(Corona) ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है और इससे बिहार(Bihar) भी अछूता नहीं है. सरकार(Government) के अपील के बाद भी लोग शादी समारोह (Wedding ceremony) आयोजित करने से बाज नहीं आ रहे और इसका खामियाजा दरभंगा (Darbhanga) के एक परिवार को उठाना पड़ा है. शादी समारोह के 15 दिनों के भीतर (Within 15 days) एक परिवार में कोरोना से चार लोगों की मौत (Four people died due to corona in a family) हो चुकी है. अभी भी परिवार के लोग इस महामारी (Pandemic) की चपेट में हैं और संक्रमित(Infected) हैं.
दरभंगा शहर के चौधरी परिवार को शादी में भीड़ इकट्ठा करना और रस्म रिवाज के नाम पर रिश्तेदारों को बुलाना भारी पड़ रहा है. शादी समारोह तो हंसी ख़ुशी संपन्न हो गया लेकिन इसी शादी में भीड़ के कारण महज पंद्रह दिन के अंदर चार लोगों की मौत हो चुकी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved