पटना. पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़ने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही अपनी खुद की पार्टी (new political party) बनाने की घोषणा करेंगे. आरसीपी सिंह मई 2023 में बीजेपी में शामिल हुए थे, जब बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने एनडीए छोड़ दिया था और अगस्त 2022 में महागठबंधन में शामिल हो गए थे.
आरसीपी सिंह ने कहा, “मैंने अपनी बीजेपी सदस्यता रिन्यू नहीं कराई है और हर कोई मेरे इरादों को समझ सकता है. मैं बहुत जल्द अपनी राजनीतिक पार्टी बनाऊंगा.”
जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पिछले डेढ़ साल में बीजेपी में कोई अहम जिम्मेदारी नहीं दिए जाने पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा, “मैंने बीजेपी नेतृत्व से कहा था कि चूंकि मेरे पास राजनीतिक संगठन चलाने का लंबा अनुभव है, इसलिए उन्हें इसका उपयोग पार्टी के लाभ के लिए करना चाहिए, लेकिन बीजेपी की कार्यशैली अलग है और मैं इसकी सराहना करता हूं.”
सूत्रों के मुताबिक, आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के जवाब में बीजेपी में शामिल किया गया था, लेकिन जनवरी 2024 में जब नीतीश एनडीए में लौटे, तब से आरसीपी ने खुद को पार्टी में राजनीतिक रूप से अलग-थलग पाया.
2022 में जेडीयू ने किया था बर्खास्त
आरसीपी ने जेडीयू में वापस लौटने की संभावना को भी खारिज कर दिया, जहां से उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. कभी नीतीश के करीबी रहे आरसीपी सिंह को जेडीयू को बांटने की कोशिश करने के आरोप में 2022 में पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया था.
‘नीतीश कुमार से अच्छे संबंध, लेकिन…’
उन्होंने कहा, “चूंकि मेरी अपनी राजनीतिक ताकत है इसलिए जेडीयू में वापस लौटने की कोई जरूरत नहीं है. मेरे नीतीश कुमार के साथ आज भी अच्छे संबंध हैं, लेकिन हमारे बीच दोबारा मेलजोल की कोई कोशिश नहीं हुई है.”
आरसीपी सिंह ने कहा कि वह बहुत जल्द अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाएंगे और स्थिति के आधार पर उनकी पार्टी अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला भी लेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved