भागलपुर. भागलपुर (Bhagalpur) जिले के नवगछिया में केंद्रीय (Central) गृह राज्य मंत्री (Minister of State for Home Affairs) नित्यानंद राय (Nityanand Rai) के दो भांजों (nephews) के बीच हुई गोलीबारी ने इलाके में सनसनी फैला दी है। यह दुखद घटना गुरुवार को हुई, जब जगतपुर निवासी जयजीत यादव और विकल यादव के बीच किसी मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी। इस गोलीबारी में विकल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए भागलपुर के डॉक्टर एनके यादव के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने विकल यादव को मृत घोषित कर दिया और जयजीत यादव की हालत गंभीर बनी हुई है।
बहन को भी गोली लगने की सूचना
इस घटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की बहन को भी गोली लगने की सूचना मिल ही हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि वे इस घटना के सभी पहलुओं की जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के परिवार से जुड़े इस मामले ने राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बना दिया है, और सभी की नजरें अब पुलिस की जांच पर टिकी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved