• img-fluid

    Bihar: पटना-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में लगी आग, यात्रियों में हड़कंप

  • December 19, 2024

    पटना. पटना (Patna) से बांद्रा (Bandra) जा रही पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बॉगी (general bogie) के निचले हिस्से में आग (Fire) लग गई। घटना के बाद यात्रियों (passengers) के बीच हड़कंप मच गया। इधर, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। करीब तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सकता है। दानापुर-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास हुई। हादसे के बाद ट्रेन के एलएचबी कोच को डुमरांव स्टेशन पर ही छोड़कर अधिकारियों ने ट्रेन को बांद्रा के लिए रवाना किया। इस दौरान इस ट्रैक पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।


    पहिए और एक्सल के बीच लगी आग
    बताया जा हा है कि बुधवार देर रात 1:02 बजे पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दानापुर डीडीयू रेलखंड के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तभी स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारी देखा कि जनरल बोगी के निचले हिस्से से आग की लपटें निकल रही है। तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया। इसके बाद ट्रेन डुमरांव पर रुकवाई गई। अग्निशमन अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आग ट्रेन के एलएचबी कोच के पहिए और एक्सल के बीच लगी थी। तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद इसपर काबू पा लिया गया.

    आग बुझाने में पानी का इस्तेमाल नहीं
    ट्रेन के पहिए और कूलेंट जाम होने से बचाने के लिए पानी का इस्तेमाल नहीं किया गया। इसलिए फायर ब्रिगेड की टीम ने एक्सटिंग्विशर सिलेंडर का इस्तेमाल कर आग बुझाई। पहले बाहर से और फिर चक्के के अंदर जाकर आग पर काबू पाया गया। इस घटना से यात्री का परेशान दिखे। रेलवे का कहना है कि आग से जो बोगी प्रभावित हुई, उसे अलग किया गया। ट्रेन तीन घंटे बाद बांद्रा के लिए रवाना हुई। रेल अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

    Share:

    धक्का कांड : किरेन रिजिजू का राहुल गांधी से सवाल, हमारे सांसद भी हाथ उठाते तो क्या होता

    Thu Dec 19 , 2024
    नई दिल्ली. संसद (Parliament) में हुए धक्का-मुक्की कांड (push-pull incident) में दोनों तरफ से बयानबाजी (Rhetoric) का दौर जारी है. एक तरफ कांग्रेस (Congress) का कहना है कि बीजेपी सांसदों (BJP MPs) ने उनके सांसदों के साथ धक्का मुक्की की तो वहीं बीजेपी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर धक्का देकर 2 सांसदों को चोटिल करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved