img-fluid

बिहार : प्रशांत किशोर के कोर्ट परिसर में हंगामा करने और पुलिस जीप में जबरन बैठने पर एक और FIR दर्ज

January 08, 2025

पटना । प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) और उनके समर्थकों पर एक और एफआईआर दर्ज (FIR registered) की गई है. पटना सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) परिसर में हंगामा करने और पुलिस जीप पर जबरन बैठकर मीडिया को संबोधित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पिछले कई दिनों से छात्रों की मांगों को लेकर आमरण अनशन (Hunger Strike) पर बैठे प्रशांत किशोर को मंगलवार को पटना के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. वह अस्पताल नहीं जाना चाह रहे थे लेकिन उनकी टीम उन्हें लगातार अस्पताल चलने के लिए कह रही थी. हालत खराब होने के बाद घर पर एम्बुलेंस बुलाना पड़ा और मेडिकल टीम की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका आमरण अनशन जारी रहेगा. वह केवल पानी पी रहे हैं. डॉक्टर ने उनकी तबीयत के बारे में जानकारी दी है. उनके गले में तकलीफ है. बता दें कि आज सत्याग्रह समिति की बैठक हुई है और इसमें तय हुआ है कि आंदोलन जारी रहेगा.


प्रशांत कुमार को गांधी मैदान से पुलिस ने किया था गिरफ्तार
सोमवार तड़के चार बजे पुलिस टीम ने प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से गिरफ्तार किया था. इस बीच पटना पुलिस ने धरनास्थल को खाली करा लिया. बाद में प्रशांत किशोर को कोर्ट ले जाया गया जहां से उन्हें सशर्त जमानत मिली, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. आखिरकार, कोर्ट ने बिना किसी शर्त के जमानत दे दी, जिसके बाद वो जेल से बाहर आ गए.

गांधी मैदान में नहीं हो सकेगा आंदोलन
वहीं, पटना पुलिस के अनुसार, गांधी मैदान में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है. अगर प्रदर्शन करना है तो सभी को गर्दनीबाग में जाना होगा. अगर आंदोलनकारी ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है. अब आंदोलन को लेकर प्रशांत किशोर की रणनीति क्या होगी, इसको लेकर वह जल्द ही घोषणा करेंगे.

Share:

छत्तीसगढ़ : बीजापुर IED ब्लास्ट में शहीद हुए 8 जवानों में 5 रहे चुके नक्सली, सरेंडर के बाद पुलिस में हुए थे भर्ती

Wed Jan 8 , 2025
रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बीजापुर जिले (Bijapur district) के जंगली इलाके कुटरू में नक्सलियों (Naxalites) ने 6 जनवरी को सुरक्षाबलों के एक वाहन को IED ब्लास्ट से निशाना बनाया था, जिसमें 8 सुरक्षाकर्मी और 1 ड्राइवर की मौत हो गई थी. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा, ‘नक्सलियों ने कुटरू-बेदरे रोड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved