• img-fluid

    Bihar: ‘सब ठीक नहीं चल रहा था’, नीतीश कुमार ने बताई इस्तीफे की वजह

  • January 28, 2024

    पटना: बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गवर्नर (Governor) पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने इस्तीफा दे दिया है. सरकार (Goverment) को समाप्त कर दिया. नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी की राय से ये फैसला लिया है. आज हमने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था, इसलिए ये निर्णय लिया. नीतीश कुमार ने कहा कि नया गठबंधन डेढ साल से बनाया तो इधर आकर स्थिति ठीक नहीं थी.


    धीरे-धीरे लोगों को खराब लग रहा था. हमलोग अब अलग हो गए हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने नया गठबंधन बनाया था लेकिन इधर स्थिति ठीक नहीं थी. ये लोगों को खराब लग रहा था इसलिए हमने ये फैसला लिया. नीतीश कुमार ने कहा कि पहले जो लोग साथ थे हमलोग फिर बैठेंगे फैसला लेंगे तो बताएंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि हम बीच में कुछ नहीं बोल रहे थे.

    हम तकलीफ में थे, लोगों को भी तकलीफ था. नीतीश कुमार ने कहा कि बीच में मैं बहुत कुछ कहना चाहता था लेकिन नहीं बोलता था. मैंनें उधर भी काम किया. इंडिया अलायंस भी बनाया आज जो कुछ भी होगा पता चलेगा. हमने उनको छोड़ दिया. नीतीश कुमार ने गर्वनर को इस्तीफा देने के बाद मीडिया के लोगों से बात कीं. नई सरकार के गठन को लेकर उन्होंने तस्वीर साफ नहीं की हालांकि ये जरूर इशारा किया कि वो एनडीए के साथ ही नई सरकार बनाने जा रहे हैं.

    Share:

    विधायक दल की बैठक में आया PM मोदी का फोन और नीतीश कुमार इस्तीफा देने राजभवन निकल गए

    Sun Jan 28 , 2024
    पटना: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार (Bihar) के सीएम (CM) के पद से इस्तीफा (resign) दे दिया है. रविवार को पटना में हुई जदयू (JDU) के विधायक दल (legislative party) की बैठक में नीतीश कुमार को किसी भी फैसले के लिए पार्टी के विधायकों ने अधिकृत किया, जिसके बाद नीतीश कुमार ने इस्तीफा संबंधित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved