नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की नई व संशोधित सूची जारी कर दी है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो शामिल हैं ही, राजीव प्रताप रूडी व शाहनवाज हुसैन को भी इस सूची में जगह दी गई है। पहली सूची में रूडी और शाहनवाज को स्टार प्रचारकों में शामिल नही किया गया था।
भाजपा की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में रूडी और शाहनवाज को क्रमशः 23वें और 24वें स्थान पर जगह दिया गया है। इस 30 सदस्यीय नई सूची में शामिल स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, सौदान सिंह, बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल, सुशील मोदी, भूपेन्द्र यादव, देवेन्द्र फडनवीस, राधामोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, स्मृति ईरानी, अश्वनी कुमार चौबे, नित्यानंद राय, धर्मेन्द्र प्रधान, योगी आदित्यनाथ, रघुवर दास, मनोज तिवारी, नंदकिशोर यादव, राजीव प्रताप रूडी, शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय, शिव नारायण, गोपाल ठाकुर, अजय निषाद, संजय पासवानॉ और सम्राट चौधरी का नाम शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved