बूथ पर पोलिंग ड्यूटी में तैनात कर्मी की हॉर्ट अटैक से मौत
पटना। बिहार चुनाव में तीसरे चरण का मतदान (Bihar Chunav Voting Update) शनिवार जारी है। इस फेज में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान हो रहा है। पोलिंग बूथ पर सुबह वोटिंग शुरू होने से पहले ही लोगों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। तीसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है। तीसरे चरण में 11 बजे तक 19.74 फीसदी मतदान हो चुका है। इस दौरान एक मतदान कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
बिहार चुनाव में तीसरे चरण में 11 बजे तक 19.74 फीसदी मतदान हुआ है। पश्चिमी चंपारण में 19.14 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 20.16 फीसदी, सीतामढ़ी में 19.71 फीसदी, मधुबनी में 20.20 फीसदी वोटिंग हुई है। सुपौल में 21.06, अररिया- 24.87, किशनगंज- 19.63, पूर्णिया – 20.32, कटिहार – 17.77, मधेपुरा – 18.77, सहरसा- 20.81, दरभंगा- 13.23, मुजफ्फरपुर – 18.82, वैशाली – 24.58, समस्तीपुर – 17.51 फीसदी वोटिंग।
पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी, सहरसा से RJD उम्मीदवार लवली आनंद ने बूथ नंबर 209 में मतदान किया। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन मतदान को डिस्टर्ब कर रहे हैं। जहां 7 बजे से मतदान होना था वहां 9 बजे शुरू किया गया। मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है। हम चुनाव आयोग को फैक्स करेंगे।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं। वो अपनी पारी खेल चुके हैं। अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए। बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी। इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी।
मुजफ्फरपुर जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि मतदान ड्यूटी में तैनात एक कर्मी की आज तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। वह सिंचाई विभाग के कर्मचारी थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। नियम के अनुसार, मृतक के परिवार को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved