बेगूसराय । बिहार (Bihar) के बेगूसराय नगर निगम (Begusarai Municipal Corporation) के डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार (Deputy Commissioner Shiv Shakti Kumar) को अपनी भतीजी (Niece) से ही शादी (Marriage) रचाना महंगा पड़ गया। दोनों का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार हरकत में आ गई। डिप्टी कमिश्नर को निलंबित कर दिया गया। उनपर बिना किसी सूचना के फरार होने और अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है। निलंबन अवधि में उन्हें कटिहार में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बेगूसराय नगर निगम में उप आयुक्त के पद पर तैनात शिव शक्ति कुमार मूलरूप से वैशाली जिले के रहने वाले हैं। पिछले दिनों वे अपने घर गए थे। 12 अगस्त को वे वापस बेगूसराय लौटे। बताया जा रहा है कि उस दिन एक लड़की उनसे मिलने नगर निगम कार्यालय में आई थी। उसी दिन से दोनों गायब हो गए।
बताया जा रहा है कि लड़की का नाम सजल सिंधु है और वह शिव शक्ति के गांव की ही रहने वाली है। शिव शक्ति की रिश्ते में वह भतीजी लगती है। सजल के परिजन उसकी तलाश में बेगूसराय पहुंचे और नगर निगम कार्यालय में पूछताछ की। तब उन्हें दोनों के फरार होने की बात पता चली। परिजन ने नगर निगम के कमिश्नर सत्येंद्र प्रसाद और मेयर पिंकी देवी से इसकी शिकायत की। कमिश्नर ने इसकी जांच के लिए टीम बनाई। दूसरी ओर, लड़की के परिजन ने डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ वैशाली जिले में अपहरण का केस भी दर्ज करा दिया।
इसी बीच 14 अगस्त को निलंबित डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार और उनकी भतीजी का एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें लड़की ने अपने परिजन के दावे को झूठा करार दिया। साथ ही कहा कि वह शिव शक्ति से प्रेम करती है और अपनी मर्जी से दोनों ने खगड़िया के कात्यायनी मंदिर में शादी कर ली है। सजल सिंधु का कहना है कि बनारस में पढ़ाई के दौरान उसकी शिव शक्ति से दोस्ती हुई थी। बीते 10 सालों से वे रिलेशन में हैं। उनके खिलाफ परिवार वालों ने जो किडनैपिंग का केस दर्ज कराया है वो पूरी तरह गलत है। फिलहाल यह मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved