• img-fluid

    बिहार : 11 साल में एक ही व्यक्ति का दो बार बना मृत्यु प्रमाण-पत्र, जानिए पूरा मामला

  • February 27, 2021

    मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां पंचायत सचिव ने एक व्यक्ति का 11 साल में दो बार मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। मामले के उजागर होने के बाद प्रशिक्षु आईएएस और मड़वन की बीडीओ खुशबू गुप्ता ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

    ऐसी जानकारी दी गई कि जिला पंचायत सचिव बिना जांच के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं। मड़वन के मकदुमपुर कोदरिया पंचायत निवासी मो. एनुल हक के नाम पर साल 2009 में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया था। मामले की जांच की तो पता चला कि शहनवाज आलम नामक व्यक्ति ने समीना खातून के नाम से गलत शपथ पत्र देकर फिर से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया। 

    इस मामले को लेकर प्रशिक्षु आईएएस और मड़वन की बीडीओ ने पंचायत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रशिक्षु आईएएस ने जानकारी दी कि पंचायत सचिव ने बिना जांच के ही दोबारा मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया। इसके अलावा पंचायत रजिस्टर में मृत्यु प्रमाण पत्र से जुड़ी जानकारियां भी उपलब्ध नहीं हैं। प्रशिक्षु आईएएस ने जानकारी दी कि इस बात से स्पष्ट होता है कि पंचायत सचिव ने जान बूझकर दोबारा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

    Share:

    'इंडिया टॉय फेयर-2021' का उद्घाटन कर पीएम मोदी बोले- इसमें छिपी है देश की ताकत

    Sat Feb 27 , 2021
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 11 बजे ‘भारत खिलौना मेला’ ( द इंडिया टॉय फेयर 2021) का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन किया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान में ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत देश को खिलौना निर्माण का वैश्विक हब बनाने के मकसद से शिक्षा मंत्रालय, महिला व बाल विकास मंत्रालय और कपड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved