नई दिल्ली । बिहार में कोराना से बेकाबू होते हालात के मद्देनजर केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने वहां विशेषज्ञों की विशेष टीम रवाना की है। इस टीम में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, एनसीडीसी के निदेशक डॉ. एसके सिंह, एम्स के प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल शामिल हैं। टीम आज यानि रविवार को बिहार पहुंचेगी और हालात का जायजा लेगी। टीम का फोकस वहां तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले की रोकथाम के उपायों पर परामर्श देगी। इसके साथ सभी प्रकार के तकनीकी सहयोग पर भी फोकस करेगी।
बिहार में अब तक कोरोना के 23589 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 8767 मामले एक्टिव हैं और 14621 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 201 लोगों की जान भी जा चुकी हैं। मंत्रालय के अनुसार कंटेनमेंट जोन में किए जा रहे सघन निगरानी के तहत घर-घर जाकर सर्वे करना, समय पर कोरोना के मरीजों की पहचान करना, उन्हें अलग कर उनका इलाज करने काम तेजी से किया जा रहा है। इन स्थानों पर निगरानी तंत्र को बढ़ाते हुए कोरोना के मामले को आगे बढ़ने से रोकने के लिए टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ा दी गई है। पिछले 24 घंटों में 3 लाख 61 हजार टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर ने टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के लिए सभी डॉक्टरों को अनुमति दे दी है कि वे कोरोना का टेस्ट लिख सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved