img-fluid

बिहार कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा को एक साल की सजा

January 05, 2023


पटना । भागलपुर की विशेष सांसद-विधायक अदालत (Special MP-MLA Court of Bhagalpur) ने बिहार कांग्रेस विधायक (Bihar Congress MLA) अजीत शर्मा (Ajit Sharma) को एक साल कैद की सजा सुनाई (Sentenced to One Year Imprisonment) । विशेष अदालत के न्यायाधीश विवेक कुमार सिंह ने उन्हें अपने छह सहयोगियों के साथ 2020 के विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान बाधा उत्पन्न करने का दोषी  पाया । अदालत ने हालांकि इन सभी को तुरंत अस्थायी जमानत दे दी।


अजीत शर्मा, जो मौजूदा विधायक थे और कांग्रेस के तत्कालीन उम्मीदवार थे, ने अपने छह सहयोगियों, मोहम्मद रियाजुल्लाह अंसारी, मोहम्मद सफाकतुल्लाह, मोहम्मद नियाजुल्लाह उर्फ आजाद, मोहम्मद मंजनुद्दीन उर्फ चुन्ना, मोहम्मद नियाजुद्दीन और मोहम्मद इरफान खान उर्फ सित्तू के साथ मिलकर चुनाव प्रक्रिया में बाधा डाली और 3 नवंबर 2020 को भागलपुर नगर विधानसभा क्षेत्र के भीखनपुर मोहल्ले में घूमते हुए मतदान वाहन को रोका। उस घटना के बाद, ड्यूटी मजिस्ट्रेट वाल्मीकि कुमार ने अजीत शर्मा और उनके सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

विशेष अदालत ने उन्हें आईपीसी की धारा 341 के तहत 15 दिन की जेल और आईपीसी की धारा 353 के तहत एक साल की कैद की सजा सुनाई। अदालत ने प्रत्येक पर 1,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। डिफॉल्टर होने की स्थिति में उन्हें जुर्माने के रूप में 3,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

Share:

कुलदीप सिंह पठानिया सर्वसम्मति से 16वें स्पीकर चुने गए हिमाचल विधानसभा के

Thu Jan 5 , 2023
धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Legislative Assembly) ने गुरुवार को सर्वसम्मति से (Unanimously) पांच बार के विधायक (Five Time MLA) रहे कुलदीप सिंह पठानिया (Kuldeep Singh Pathania) को सदन का 16वां स्पीकर (16th Speaker) चुना गया (Elected) । एक दिन पहले, 65 वर्षीय पठानिया ने धर्मशाला में इस पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved