पटना । बिहार में शीतलहर के साथ-साथ कनकनी का कहर जारी है. इसको लेकर बिहार में कोल्ड वेव का अलर्ट 23 दिसंबर तक जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि यह स्थिति 48 घंटे तक बनी रह सकती है.
हर जिले में कोहरे का कहर
बिहार में लगभग सभी जिलों में कोहरे का कहर जारी है. इस बीच पटना में मंगलवार की सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई है. जिसके कारण सड़क से लेकर आसमान तक असर पड़ रहा है. सड़कों पर गाड़ी चलाने वालों को परेशानी हो रही है. इसके साथ ही विमानों के परिचालन पर भी असर पड़ रहा है.
रात का तापमान हो जा रहा कम
बिहार में सोमवार से पूरे बिहार में कोहरे का कहर जारी है, रात में तापमान सामान्य से काफी कम हो गया है. ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट का मतलब ठंड की खतरनाक स्थिति की ओर अग्रसर होना है जबकि येलो अलर्ट ठंड को लेकर सतर्क रहने के लिए जारी किया जाता है. गया और भागलपुर में कोल्ड वेव का कहर देखा गया. जबकि पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, फारबिसगंज और छपरा में कोल्ड डे के हालात रहे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved