पटना । बिहार (Bihar) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में लगभग एक साल का समय बाकी है, लेकिन अभी से नेता चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं और वो अपनी राजनीतिक बिसात बिछाने लगे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री और JDU के नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने प्रगति यात्रा के पहले चरण की शुरुआत आज यानी 23 दिसंबर से की है. यह यात्रा 28 दिसंबर तक चलेगी. उसके बाद वो जनवरी में दूसरे चरण की यात्रा पर निकलेंगे.
नीतीश कुमार ने पहले चरण की यात्रा की शुरूआत बिहार के पश्चिम चंपारण से की है. वहीं नातीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत 4 जनवरी 2025 से गोपालगंज से करने जा रहे हैं. जिसका कार्यक्रम 23 दिसंबर को जारी कर दिया गया.
यात्रा के दूसरे चरण में 6 जिलों का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार द्वारा की जा रही प्रगति यात्रा का दूसरा चरण 4 जनवरी से 13 जनवरी के बीच होगा. जिसमें वो राज्य के 6 जिलों का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री अपनी यात्रा का आरंभ 4 जनवरी को गोपालगंज से करेंगे, उसके बाद नीतीश कुमार 7 जनवरी को सिवान का दौरा करेंगे, वहीं अगले ही दिन यानी 8 जनवरी को मुख्यमंत्री सारण जाएंगे.
प्रगति यात्रा कार्यक्रम
इसके बाद नीतीश कुमार 11 जनवरी को दरभंगा का दौरा करेंगे, वहीं 12 जनवरी को वो मधुबनी जाएंगे. नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का दूसरा चरण 13 जनवरी को समस्तीपुर में समाप्त होगा.
माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा-2 प्रखंड की सतपुर सहरिया पंचायत के थारू टोला घोटवा से की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण इलाकों का भ्रमण कर जनता से सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास… pic.twitter.com/p0eUZNKqCE
— Janata Dal (United) (@Jduonline) December 23, 2024
‘मुख्यमंत्री ने गांव के लोगों से सीधा संवाद किया’
बिहार के मुख्यमंत्री ने यात्रा के पहले चरण की शुरुआत राज्य के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा प्रखंड के सतपुर सहरिया पंचायत के थारू टोला घोटवा से किया है. जिसकी जानकारी JDU ने अपने सोशल मीडिया ‘x’ पर साझा किया है. इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने गांव के लोगों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को जाना. मुख्यमंत्री ने यात्रा के दौरान विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved