img-fluid

वाल्मीकिनगर से ‘प्रगति यात्रा’ प्रारंभ की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने

December 23, 2024


पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने वाल्मीकिनगर से (From Valmikinagar) ‘प्रगति यात्रा’ प्रारंभ की (Started ‘Pragati Yatra’) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के लिए पटना से रवाना हुए। उनके साथ कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी बेतिया गए हैं।


बताया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी यात्रा की शुरुआतसोमवार को बेतिया के वाल्मीकि नगर के घोटवा टोला से की । मुख्यमंत्री इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगे और लोगों की राय भी जानेंगे। इस दौरान वह करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। इस बीच वह विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।

मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के क्रम में जीविका समूह की महिलाओं से भी संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इलाके में सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गए हैं। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। यात्रा के पहले चरण में मुख्यमंत्री 23 से 28 दिसंबर तक छह जिलों में जाएंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण, 26 को शिवहर-सीतामढ़ी, 27 को मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को वैशाली का दौरा करेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान समीक्षा बैठक में 23 और 24 दिसंबर को नौ विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव उपस्थित रहेंगे। इन विभागों में शिक्षा, राजस्व एवं भूमि सुधार, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सहकारिता और ग्रामीण विकास विभाग शामिल हैं। कई अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भी बैठक में शामिल होंगे। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री की इस यात्रा को एनडीए के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Share:

जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देते हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा - सांसद मुरारीलाल मीणा

Mon Dec 23 , 2024
दौसा । सांसद मुरारीलाल मीणा (MP Murarilal Meena) ने कहा कि जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देते (Until Amit Shah Resigns), हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा (Our Protests will Continue) । सांसद मुरारीलाल मीणा ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान कर बीजेपी ने अपने लोकतंत्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved