• img-fluid

    3590 पथों एवं 28 पुलों का उद्घाटन किया बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने

  • February 21, 2024


    पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने 3590 पथों एवं 28 पुलों (3590 Roads and 28 Bridges) का उद्घाटन किया (Inaugurated) । नीतीश कुमार ने बुधवार को रिमोट के जरिए ग्रामीण कार्य विभाग की करीब 4,446 करोड़ रुपये की लागत से बने 3,590 पथों एवं 28 पुलों यानी कुल 3,618 योजनाओं का उद्घाटन किया । इस मौके पर दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे ।


    इन योजनाओं में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 1,735.814 करोड़ रुपये लागत के 1,583 पथों एवं 11 पुलों, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ परत नवीनीकरण कार्यक्रम अन्तर्गत 2,576 करोड़ रुपये के 1,977 पथों तथा राज्य योजना के तहत 134.304 करोड़ रुपये के 30 पथों एवं 17 पुल शामिल हैं।

    अधिकारियों ने बताया कि राज्य के किसी भी सुदूर क्षेत्र से राजधानी पटना पहुंचने के लिए 6 घंटे के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है और अब 5 घंटे के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है। ग्रामीण कार्य विभाग के तहत कई ग्रामीण पथों एवं पुलों का निर्माण किया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग का बजट जो वर्ष 2007-08 में लगभग 1,390 करोड़ रुपये था, वह वर्ष 2023-24 में बढ़कर 11,569 करोड़ रुपए हो गया।

    Share:

    पांचवें दौर में किसानों के साथ सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है केंद्र सरकार : केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा

    Wed Feb 21 , 2024
    नई दिल्ली । केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा (Union Agriculture Minister Arjun Munda) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) पांचवें दौर में (In the Fifth Round) किसानों के साथ (With Farmers) सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है (Is ready to Discuss All Issues) । हरियाणा की सीमाओं पर राष्ट्रीय राजधानी की ओर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved