पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बुधवार को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 19 दिन में रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड (Bihar Board Sets Record) बनाया है। बोर्ड के अनुसार, आधुनिक तकनीक से परीक्षा प्रणाली में काफी बदलाव किया गया है, और इसी का नतीजा है कि 13,25,749 विद्यार्थियों का रिजल्ट महज 19 दिन के भीतर प्रकाशित हो गया। यह समिति के इतिहास का सबसे तेज रिजल्ट (fastest result in history) है और पूरे देश में एक रिकॉर्ड भी है।
इंटरमीडिएट (Intermediate) की ये परीक्षा 14 फरवरी, 2022 को खत्म हुई थी और 26 फरवरी से मूल्यांकन शुरू हुआ था। 13,25,749 विद्यार्थियों की करीब 70 लाख कॉपियों और करीब 70 लाख ओएमआर शीट की जांच करते हुए रिकॉर्ड 19 दिनों में रिजल्ट घोषित किया गया है, जो पूरे देश में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले साल 2021 में समिति ने इंटरमीडिएट के मूल्यांकन शुरू होने की तारीख से सिर्फ 21 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी किया था।
इस साल भी बोर्ड ने नए सॉफ्टवेयर (new software) के जरिए रिजल्ट की प्रोसेसिंग की। बिहार बोर्ड का कहना है कि नए सॉफ्टवेयर की गति पिछले सॉफ्टवेयर की तुलना में 16 गुणा अधिक है। इस सॉफ्टवेयर को देश में पहली बार बिहार बोर्ड ने ही साल 2020 में तैयार किया था। बता दें बिहार बोर्ड का रिजल्ट बीएसईबी की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर अपलोड हुआ है। छात्र यहां जाकर इसे देख सकते हैं। इस साल 4,52,171 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,10,831 द्वितीय श्रेणी में और 99,550 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved