img-fluid

Bihar board 10th exam देने आई महिला को हुई प्रसव पीड़ा, बेटे का नाम रखा ‘इम्तिहान’

February 21, 2021


पटना । बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा (Bihar board 10th exam) चल रही है, जिसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। इसी बीच मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के एमडीडीएम कॉलेज सेंटर (MDDM College Center) पर मैट्रिक की परीक्षा (Matriculation examination) देने आई एक महिला अचानक प्रसव पीड़ा से कराहने लगी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां शाम को उसने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम उसने ‘इम्तिहान’ रखा है।

एमडीडीएम कॉलेज परीक्षा केंद्र की केंद्राधीक्षक डॉ. मीरा मधुमिता ने बताया कि इस कॉलेज में मैट्रिक का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शुक्रवार को दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल शांति देवी एक घंटे परीक्षा लिखने के बाद अचानक प्रसव पीड़ा से छटपटाने लगी। इसकी खबर तुरंत ही उनको मिली। उन्होंने कहा कि इसके बाद शांति को अलग एक कमरे में बुलाकर लिटा दिया गया।



महिला और बच्चा दोनों हैं स्वस्थ
इसके साथ ही मामले की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई। उनके निर्देश के बाद शांति को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसने देर शाम एक बेटे को जन्म दिया। शांति पुत्र की प्राप्ति के बाद खुश है। शांति के पति बिरजु सहनी बताते हैं कि वह प्रसव पीड़ा के पहले वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल कर चुकी थी। उन्होंने कहा कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

बच्चे का नाम रखा ‘इम्तिहान’
शांति के पति ने बताया उनकी पत्नी के परीक्षा देने के दौरान भगवान ने उन्हें बेटा दिया है, इसी कारण से इसका नाम ‘इम्तिहान’ रखा है। शांति अभी आगे और पढ़कर नौकरी करना चाहती है।

Share:

NITI Aayog के वाइस चेयरमैन Rajiv Kumar ने कृषि कानूनों को लेकर कही ये बड़ी बात

Sun Feb 21 , 2021
said this big thing about agricultural laws नई दिल्ली । नीति आयोग (NITI Aayog) की गवर्निंग काउंसिल (Governing council) की छठी मीटिंग में शामिल किसी भी राज्य ने कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की बात नहीं कही। यह बात नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार (NITI Aayog Vice Chairman Rajiv Kumar ) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved