img-fluid

ट्रम्प कोरोना संक्रमित हुए तो अगली डिबेट का कोई औचित्य नहीं: जोई बाइडन

October 07, 2020

लॉस एंजेल्स। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोई बाइडन ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, तो अगले सप्ताह दूसरी प्रेज़िडेंशियल डिबेट का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा, ”हमें कोविड -19 नियमों का सख़्ती से पालन करना चाहिए।”

ट्रम्प वाल्टर रीड नेशनल मेडिकल सेंटर में चार दिन बिताने के बाद सोमवार की शाम व्हाइट हाउस लौटे हैं। जोई बाइडन ने मैरीलैंड में अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कहा कि प्रेज़िडेंशियल कमीशन को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि अगले सप्ताह मियामी में होने वाली दूसरी डिबेट में ट्रम्प कोरोना नेगेटिव हों। उन्होंने कहा कि वह तीन में से इस दूसरी डिबेट के लिए बड़े उत्सुक हैं।

उल्लेखनीय है कि इस बुद्धवार को उप राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार उप राष्ट्रपति माइक पेंस के बीच एकमात्र आमने- सामने डिबेट होगी। वहीं सीएनएन के अनुसार ट्रम्प के एक और सहायक तथा परामर्शदाता स्टीफ़न मिलर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अभी तक व्हाइट हाउस से संबंधित कुल 11 सहकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।एजेंसी

Share:

मनरेगा योजना में सिर्फ 3500 मजदूरों को ही मिल रहा काम

Wed Oct 7 , 2020
धमतरी। मनरेगा योजना में इन दिनों मजदूरों को पर्याप्त काम नहीं मिल पा रहा है। जिलेभर में सिर्फ 3500 मजदूर ही काम कर रहे हैं। अधिकांश मजदूरों के हाथ खाली है। दीपावली त्यौहार और धान कटाई-मिंजाई के बाद नवम्‍बर माह में मनरेगा कार्याें में तेजी आने की संभावना है। फिलहाल मनरेगा योजना में निर्माण वाले ज्यादातर कार्य जारी है।   […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved