पटना. बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अगुवाई वाली सरकार ने वक्फ बोर्ड (Wakf Board) की जमीन पर 21 मदरसे (21 madrasas) बनवाने का ऐलान किया है. बिहार सरकार के मंत्री जमा खान (jama khaan) ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर मदरसे बनवाने का ऐलान करते हुए यह भी कहा कि ये निर्णय बिहार राज्य मदरसा शिक्षा योजना का हिस्सा है. इस योजना का उद्देश्य मदरसा शिक्षा प्रणाली और बुनियादी ढांचे में सुधार है. नीतीश सरकार में शामिल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी इस मदरसा नीति के सपोर्ट में आ गई है.
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि ये सरकार की नीति है. मोदीजी की अगुवाई वाली सरकार की नीति यही है कि वक्फ की संपत्ति का लाभ महिलाओं और बच्चों तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि ऐसा अब तक होता नहीं था और नीतीश कुमार जो निर्णय लिए होंगे, वह मोदी सरकार की इस नीति के आसपास ही होगा. नित्यानंद राय ने वक्फ बिल का भी जिक्र किया और कहा कि अभी तो इसे विचार और सुझाव के लिए जेपीसी को भेजा गया है. मोदी सरकार की नीति स्पष्ट है.
जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने भी इस निर्णय को अल्पसंख्यकों के उत्थान की दिशा में प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के अलावा सरकारी जमीनों पर भी मदरसे बनाए जाएंगे. अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है. अशोक चौधरी ने इसे अच्छा निर्णय बताते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों की शिक्षा के हिसाब से उनको फायदा होगा.
जमा खान ने क्या कहा था
जमा खान ने वक्फ की जमीनों पर 21 नए मदरसे बनाने का ऐलान करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समाज की राजनीति करने वाले लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर समाज का विकास हुआ है. नए मदरसों में नए सिरे से शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.
गौरतलब है कि नीतीश सरकार का ये ऐलान संसद में वक्फ बिल पेश किए जाने के कुछ ही दिन बाद आया है. वक्फ बिल को विपक्षी दलों के विरोध के बीच जेपीसी को भेज दिया गया था. जगदंबिका पाल की अगुवाई में जेपीसी बनाई गई है. जेडीयू ने संसद में इस बिल का खुलकर समर्थन किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved