img-fluid

बिहार : दबंगों से बहन को छुड़ाने पर गर्भवती महिला सिपाही से मारपीट, बोले- तुमको जान से मार देंगे

August 21, 2024

बेगूसराय । बिहार (Bihar) के बेगूसराय जिले (Begusarai district) में कुछ दबंगों पर गर्भवती महिला सिपाही (Pregnant Female constable) से मारपीट (Beating) का आरोप लगा है। इस महिला सिपाही का कहना है कि कुछ लोग उनकी बहन को जबरन खींच कर ले जा रहे थे और जब उन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास किया तब उनके साथ हैवानियत की गई। इस पूरी मारपीट में महिला सिपाही समेत करीब 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आपसी विवाद में दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए थे। जिसके बाद यह मारपीट की घटना हुई है। गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालिकपुर गांव की यह घटना बताई जा रही है। महिला सिपाही रिंकी कुमारी कटिहार पुलिस में कार्यरत बताई जा रही हैं। अब महिला सिपाही रिंकी कुमारी ने राजकुमार सहनी, जवाहर सहनी और उनके परिवार के कुछ सदस्यों पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला सिपाही का यह भी आरोप है कि कुछ लोग उनकी बहन को जबरदस्ती खींच कर ले जा रहे थे और उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी।


मीडिया से बातचीत में महिला सिपाही रिंकी कुमारी ने कहा, ‘गुड्डु कुमार ने मेरी बहन से कहा कि मेरे साथ चलो। तब उसने कहा कि मैं तुम्हारे साथ नहीं जाऊंगी। इसके बाद उधर से सिकंदर सहनी और रंजीत सहनी आया और वो जबरदस्ती उसे खींचने लगे। इसी दौरान मैं उधर से आ रही थी और मैंने इसका विरोध किया और कहा कि अभी थाने में शिकायत करती हूं। इसके बाद दबंगों ने कहा कि बिहार पुलिस में हो तो बड़ा बन रही हो तुम, तुमको जान से मार देंगे। ना तुम रहोगी ना केस करने जाओगी। इसके बाद दोनों बहन को घसीट कर सड़क पर ले गए और उसके बाद बांस औऱ लात से बहुत मार मारा।’

Share:

बिहार : मदरसे में कट्टरपंथ की पढ़ाई पर सियासी बवाल, मंत्री ने बतायी जांच की जरुरत, कांग्रेस बोलीं- वो संस्कार पढ़ाते हैं

Wed Aug 21 , 2024
पटना । राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो (priyank kanungo) ने अभी हाल ही में बिहार मदरसा बोर्ड (Bihar Madrasa Board) पर गंभीर सवाल उठाए थे। प्रियंक कानूनगो ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा था कि मदरसे में कट्टरपंथ का पाठ पढ़ाया जा रहा है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved