पटना: बिहार बिजनेस कनेक्ट के दूसरे दिन टाटा, अडानी समेत कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बिहार में बड़े निवेश का ऐलान किया है. पटना के ज्ञान भवन में आयोजित बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हजारों करोड़ के निवेश के लिए एमओयू (MOU) साइन किया गया है. बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बिहार एक तरह से मालामाल होता नजर आया. कार्यक्रम के दूसरे दिन बिहार उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि आज इंवेस्ट इन बिहार हैशटैग पूरे देश में नंबर 1 पर है. बिहार बिजनेस कनेक्ट के दौरान 1 लाख 80 हजार करोड़ का MOU साइन किया गया है.
वंदना प्रेयसी ने बताया कि बिहार बिजनेस कनेक्ट के दौरान 2900 करोड़ का टूरिज्म में प्रपोजल आया है. वहीं टाटा की तरफ स्किलिंग के लिए बड़ा प्रस्ताव आया है. वहीं टेक्सटाइल्स में 24 यूनिट आए जिसमें करीब 1300 करोड़ का इन्वेस्टमेंट है. प्लास्टिक रबर का 5 यूनिट 665 करोड़ का इंवेस्टमेंट आया है. इसके अलावा हेल्थ में 35 प्रस्ताव आए हैं जिसमें 3360 करोड़ का इन्वेस्टमेंट आया है. वहीं अडानी ग्रुप ने 20000 करोड़ के नए निवेश का ऐलान किया है. हालांकि अडानी के साथ अभी MOU साइन नहीं हुआ है. लेकिन, अडानी ग्रुप के नए निवेश से बिहार में 60000 से अधिक नौकरियों के अवसर पर पैदा होंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved