नई दिल्ली । बिहार विधानसभा चुनाव 2025(Bihar Assembly Elections 2025) के मद्देनजर पटना(Patna in the wake of) में गुरुवार को हुई महागठबंधन(Grand Alliance) की दूसरी बैठक में कई निर्णय(Many decisions) लिए गए। बैठक के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि महागठबंधन ने आगामी चुनाव को लेकर घटक दलों की 4 नई साझा समितियां बनाई हैं। इनका नाम अभियान, चुनाव घोषणा पत्र, मीडिया और सोशल मीडिया कमिटी रखा गया है। इनमें आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी, सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई माले के नेता शामिल रहेंगे। इसके अलावा 4 मई को महागठबंधन की एक बड़ी बैठक बुलाई गई है। इसमें सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक, एमएलसी मौजूद रहेंगे।
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 4 मई को होने वाली बैठक की जगह बाद में तय की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि सभी जिलों में महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच पूरी तरह तालमेल रहेगा। गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता सरकार की खामियों को मिल कर उजागर करेंगे।
पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में हुई विपक्षी दलों की बैठक के दौरान पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। यह भी तय किया गया कि महागठबंधन के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता इस घटना के विरोध में शुक्रवार शाम 7 बजे राज्यभर में कैंडल मार्च निकालेंगे। राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक कैंडल मार्च होगा।
बता दें कि महागठबंधन की पहली बैठक 17 अप्रैल को पटना स्थित आरजेडी दफ्तर में हुई थी। उस बैठक में सभी घटक दल के नेताओं ने एक कोऑर्डिनिशन कमिटी गठित करने का फैसला लिया था। इस कमिटी का अध्यक्ष तेजस्वी यादव को बनाया गया। आगामी बिहार चुनाव से जुड़े महागठबंधन के सभी तरह के फैसले यही कमिटी लेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved