पटना । कोरोना के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान चल रहा है, वहां मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। दोपहर एक बजे तक कुल 33.10 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक मतदान लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में होने की जानकारी है। लखीसराय में दोपहर एक बजे तक 40.16 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास के अनुसार पहले चरण में जिन 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं, वहां दोपहर एक बजे तक 33.10 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजे तक भागलपुर में 34.34 फीसद, बांका में 33,14 फीसद, मुंगेर में 31.84 फीसद, पटना में 34.74 फीसद, लखीसराय में सर्वाधिक 40.16 फीसद, शेखपुरा में 29.49 फीसद, कैमूर में 34.26 प्रतिशत, जहानाबाद में 32.32 प्रतिशत औरंगाबाद में 33.32 फीसद, बक्सर में 34.76 प्रतिशत और गया में 32.40 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं।
बता दें कि पहले चरण में 952 पुरुष व 114 महिलाओं समेत कुल 1066 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें आठ मंत्री भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण के चुनाव को लेकर राज्य में 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में 2,14,84,787 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पहले चरण के मतदान में 4,45,628 नए वोटर अपना वोट डालेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved