पटना । बिहार विधानसभा के चुनाव में रोचक तस्वीरें सामने आने लगी हैं. कभी जिनके नाम से लोग थर थर कांपते थे, आज वे लोग लोगों से मिन्नतें करते चल रहें हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 319 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पहले चरण की 71 सीटों पर 1066 प्रत्याशी हैं.
यहां की गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 10 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसी तरह से दिनारा विस क्षेत्र में नौ प्रत्याशियों पर, जबकि बांका में आठ, शेखपुरा में आठ, तरारी, चैनपुर, अरवल, ब्रह्मपुर, डुमरांव, आरा व रजौली में सात-सात, कहलगांव में तीन, सुल्तानगंज में एक, अमरपुर में पांच, धोरैया में दो, कटोरिया में एक, बेलहर में दो मामले दर्ज हैं.
इसी प्रकार तारापुर में पांच, मुंगेर, लखीसराय व जमालपुर में छह-छह, सूर्यगढ़ा में पांच, बरबीघा, मोकामा व बाढ़ में चार-चार, मसौढ़ी व पालीगंज में तीन-तीन, बिक्रम में दो, संदेश में पांच, बडहरा, अगिआंव व कुटुम्बा में छह-छह, तरारी, जगदीशपुर व बक्सर में पांच-पांच मामले दर्ज हैं.
वहीं, राजपुर, रामगढ़, काराकाट, कुर्था, घोसी, नवीनगर, शेरघाटी, गया टाउन में चार-चार, मोहनिया में एक, भभुआ, सासाराम, कुटुम्बा, अतरी व वजीरगंज में छह-छह, मोहनिया में एक, जहनाबाद में दो, मखदुमपुर, औरंगाबाद, रफीगंज, इमामगंज, बेलागंज, हिसुआ, गोविंदपुर, वारसलिगंज व गोह में तीन-तीन मामले दर्ज हैं.
गुरुआ विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी का हाल यह है कि कभी उसके आतंक से लोग थर-थर कांपते थे. विनोद मरांडी प्रतिबंधित नक्सली संगठन आरसीसी के सुप्रीमो रह चुके हैं. कभी इस क्षेत्र में आतंक का पर्याय रहे विनोद मरांडी अब लोगों के बीच जनसेवा की भावना से हाथ जोड़कर वोट मांग रहे हैं.
विनोद मरांडी लोगों से लगातार जनसंपर्क कर अपनी पार्टी के नेता एवं पार्टी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में लोगों को अवगत कराते हुए भारी मतों से विजय बनाने की अपील कर रहे हैं. क्षेत्र भ्रमण के दौरान विनोद मरांडी ने कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो सबसे पहले उनकी प्राथमिकता बेरोजगारों को रोजगार देने की होगी. यह महज एक उदाहरण मात्र हैं. ऐसे कई लोग इस वक्त चुनाव मैदान में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved