पटना । बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह 7 फरवरी को मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समारोह का उद्घाटन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार विधान परिषद की पहली बैठक और लेजिस्लेटिव काउंसिल भवन के शुभारंभ के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इसका आयोजन किया जा रहा है। शताब्दी समारोह दो चरणों में मनाया जायेगा। एक बजट सत्र के पहले और दूसरा बजट सत्र के बाद। बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह के तहत पूरे साल में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। बजट सत्र के बाद अप्रैल-मई में एक वृहत आयोजन होगा। इसक उद्घाटन राष्ट्रपति करेंगे जबकि समापन में प्रधानमंत्री आएंगे। दोनों ने सहमति दे दी है। केवल तिथि तय होनी है।
शताब्दी समारोह का प्रारंभ सात फरवरी को एक दिवसीय कार्यक्रम से होगा। पहला सत्र तीन घंटे का होगा। इसमें विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, संसदीय मंत्री विजय कुमार चौधरी और विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव संबोधित करेंगे। दूसरे सत्र में विधानमंडल के सदस्यों के प्रबोधन का कार्यक्रम होगा। सभाध्यक्ष विषय प्रवेश कराएंगे। संविधान के तहत विधायी शक्तियां एवं दायित्व पर केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का संबोधन होगा। इसके बाद 45 मिनट सदस्यों के संवाद के लिए रखा गया है। धन्यवाद ज्ञापन विधानसभा सचिव राजकुमार सिंह करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved