बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के एक गांव में एक युवक ने अपने परिवार के साथ घर पर बैठे वार्ड सदस्य पर फायरिंग कर दी जिससे मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल से मौके पर भागने के दौरान युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें तीन अन्य लोगों को भी गोली लगी है. इस गोलीबारी में कुल चार लोगों को गोली लगी जिन्हें इलाज के लिए जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना योगापट्टी थाना क्षेत्र के गोलाघाट डुमरी पंचायत के अहिरौली गांव की है.
हालांकि, ग्रामीणों ने हमलावर युवक को घेर कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. घायलों में वार्ड सदस्य राजाबाबू पटेल उसका भाई विजय पटेल, सुधन मांझी और रुस्तम अंसारी शामिल है. घायल राजाबाबू पटेल ने बताया कि हमलावर बाइक से आया था और आते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी. उसने बताया कि हमलावर ने अपना चेहरा ढका हुआ था और उसके हाथ मे पिस्तौल थी और कंधे पर बैग रखा हुआ था.
बताया जा रहा है कि आरोपी को पकड़ने के लिए जब ग्रामीण दौड़े तो हमलावर ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें वार्ड सदस्य के भाई और दो अन्य ग्रामीण को गोली लग गई. हालांकि, सभी घायरलों की स्थिति बेहतर बताई जा रही है. वहीं घटना की सूचना पर योगापट्टी थाना की पुलिस पहुंची और एसडीपीओ सदर मुकुल परिमल पांडेय आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं.
एसडीपीओ सदर ने बताया कि आरोपी हमलावर की भी पिटाई की गई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि हमलावर युवक घायल वार्ड सदस्य का रिश्तेदार है और प्रथम दृष्टया यह मामला अवैध संबंध से जुड़ा हुआ लग रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved