मुंगेर. बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) में बीते 2 हफ्ते में पुल (bridge) गिरने (collapse) की कई बड़ी घटनाएं हुई हैं. वहीं पुल और पाया धंसने के बाद अब बिहार से रेल पटरी (railway track) धंसने का मामला सामने आया है. दरअसल बिहार के मुंगेर (Munger) रेल पटरी धंसने के कारण हड़कंप मच गया. मुंगेर के जमालपुर-क्यूल रेलखंड पर हल्की सी बारिश में महरना गांव के पास रेल पटरी धंस गई. हालांकि कि यहां बड़ा हादसा होते होते बच गया. दरअसल मौके पर अंडर पास का काम चल रहा था और बारिश के कारण वहां से मिट्टी सरक गया जिस कारण वहां पर रेल पटरी धंस धंस गयी.
हालांकि सूचना मिलते ही बचाव दल और रेल अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए और रेल की पटरी मरम्मती का कार्य युद्ध स्तर पर शुरु कर दिया गया है. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए रेल परिचालन प्रभावित हुआ था पर अब धीरे धीरे करके ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया. बता दें कि घटना के बाद जमालपुर से क्यूल कि ओर जाने वाली डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया था फिर बाद में धीरे धीरे करके ट्रेन को पास कराया गया.
इसके अलावा भागलपुर- मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को भी पार कराया गया. प्राप्त जनकारी के अनुसार लगभग एक घंटा रेल परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा. बताया जाता है कि जमालपुर-क्यूल रेलखंड के बीच महरना गांव के पास अंडरपास पुल संख्या 20 के पास बारिश के कारण मिट्टी धंस गयी, जिसके कारण पटरी पर क्षतिग्रस्त हो गयी है. हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान एक बड़ी घटना होते-होते बच गयी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved