img-fluid

Bihar: नवादा कांड में अरेस्ट 90% आरोपी यादव और RJD समर्थक: जीतन राम मांझी

September 20, 2024

पटना । बिहार(Bihar) के नवादा जिले में महादलितों (Mahadalits in Nawada district)के घर में आग लगाए जाने के बाद ताबड़तोड़ ऐक्शन(Fast action) चल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar) ने विधि व्यवस्था की समीक्षा (review of law and order)की है। नवादा की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने वरीय अधिकारियों को तलब किया था। नवादा में महादलित बस्ती में हुई अगलगी की घटना मामले को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था संजय सिंह नवादा भी गए हैं। वहां वे जिला पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे। गुरुवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद संजय सिंह घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

इस मामले में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार सरकार को घेरा था। अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जीतन राम मांझी ने एक्स पर कहा, ‘हमारे देश में विपक्ष की विचित्र लीला है, विपक्ष के लोग पहले दलितों पर अत्याचार करवातें हैं फिर उस घटना को मुद्दा बनाकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं। नवादा की घटना में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उसमें 90 फीसदी लोग एक जाति विशेष के हैं और राजद समर्थक हैं। राहुल गांधी जी अब इस पर कुछ बोलेंगें या फिर चुप्पी साध लेंगें।’ एक अन्य ट्वीट में मांझी ने यह भी कहा, ‘मैंने अभी नवादा DM और SP से बात की है। घटना में शामिल अपराधी गिरफ़्तार किए जा चुके हैं,जो फरार हैं वह भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगें। पीड़ितों को राहत दी गई हैं,पुलिस वहां कैंप कर रही है। मैं खुद वहां 22 सितम्बर को नवादा में अपनों के बीच रहूंगा।’


नवादा के कृष्णा नगर में हुई आगजनी मामले में 15 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस व मजिस्ट्रेट घटनास्थल पर कैम्प कर रहे हैं। जिला प्रशासन की टीम नुकसान का आकलन कर रही है। बता दें कि जमीन पर कब्जे को लेकर बुधवार की रात 21 घरों को दबंगों ने फूंक दिया था। इसके अलावा 13 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं ।

जमीन विवाद को लेकर लोगों के एक समूह ने करीब 21 घरों में आग लगा दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी थी। अधिकारी ने बताया था कि घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत मांझी टोला इलाके में हुई। नवादा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनव धीमान ने संवाददाताओं को बताया था कि बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि नवादा के मांझी टोला इलाके में कुछ घरों में आग लगा दी गई है। पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को भी लगाया गया। आग बुझाने में कुछ समय लगा।

इस घटना के बाद RJD, कांग्रेस और बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी। कांग्रेस नेता खडगे ने कहा ‘बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक एनडीए की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण है। बेहद निंदनीय है कि करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अँधेरे में ग़रीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया। भाजपा और उसके सहयोगी दलों की दलितों-वंचितों के प्रति घोर उदासीनता, आपराधिक उपेक्षा व असामाजिक तत्वों को बढ़ावा अब चरम पर है।’

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘नवादा, बिहार में महादलितों के 80 से ज्यादा घरों को जला देने की घटना बेहद खौफनाक और निंदनीय है। दर्जनों राउंड फायरिंग करते हुए इतने बड़े पैमाने पर आतंक मचाकर लोगों को बेघर कर देना यह दिखाता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। आम ग्रामीण-गरीब असुरक्षा और खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं।’ राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज़्यादा परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में ‘बहुजनों’ के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है।’

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बिहार के नवादा जिले में दलितों के कई घरों को जलाए जाने के मामले में बृहस्पतिवार को राज्य सरकार से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर है। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे।’

Share:

BJP ने कांग्रेस से पूछा सवाल, 'आखिर पाकिस्तान हो या पन्नू, सभी आतंकी राहुल गांधी का ही क्यों करते हैं समर्थन'

Fri Sep 20 , 2024
पुरी । भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (National Spokesperson Sambit Patra) ने एक बार फिर कांग्रेस (Congress) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला है और पूछा है कि आखिर पाकिस्तान (Pakistan) हो या खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu), सभी आतंकी राहुल गांधी का समर्थन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved