पटना. बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चीफ जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात हुई. इस मीटिंग के दौरान नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा,’ हम दो बार उन लोगों (RJD) के साथ चले गए. गलती हुई थी. अब कभी नहीं होगी. अब फिर कभी नहीं जाएंगे. बिहार में बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने मिलकर सारा काम किया है.’
दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सीएम से मुलाकात के बाद जेपी नड्डा को इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानी IGIMS जाना है. यहां कुछ देर रहने के बाद वह पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. एयरपोर्ट पहुंचकर नड्डा भागलपुर रवाना हो जाएंगे. भागलपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जेपी नड्डा गया जाने वाले हैं.
पटना साहिब भी जाएंगे जेपी नड्डा
बीजेपी चीफ जेपी नड्डा गया में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस पटना लौट आएंगे. यहां वह गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. अपने दौरे के दूसरे दिन नड्डा सुबह 9 बजे पटना के स्टेट गेस्ट हाउस से पटना साहिब के लिए रवाना होंगे. इसके बाद 9:30 बजे पटना साहिब पहुंचेंगे. यहां वह 9:45 बजे गुरुद्वारे से निकल जाएंगे. सुबह 11 बजे नड्डा PMCH जाएंगे और फिर वहां से पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
कोर कमेटी के साथ भी करेंगे मीटिंग
दौरे के दूसरे दिन नड्डा पटना एयरपोर्ट से दरभंगा जाएंगे. दरभंगा में वह नए निर्माणाधीन एम्स का निरीक्षण करेंगे. दोपहर 3 बजे वह दरभंगा से मुजफ्फरपुर जायेंगे. 5:50 बजे बीजेपी पटना के स्टेट गेस्ट हाउस जायेंगे. 7:30 बजे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. अपने बिहार दौरे के दौरान जेपी नड्डा बीजेपी की प्रदेश कोर कमेटी के साथ बैठक भी करेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved